झाबुआ जिले में एक साथ निकले 42 कोरोना संक्रमित

- Advertisement -

विपुल पांचाल@झाबुआ

झाबुआ जिले एक बार फिर 42 कोरोना के मामले सामने आए है जिसमे 20 इंदौर महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज और 22 लोगो रिपोर्ट ANTIGEN रिपोर्ट से आई है। जिसमे झाबुआ के गुडली किशनपुरा 15 वर्षीय युवक, विवेकानंद कालोनी से 14 वर्षीय किशोर, 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला, भोज मार्ग से 42 वर्षीय पुरष, मौलाना आज़ाद मार्ग से 35 वर्षीय महिला, नरसिंह पाड़ा केम्पस से 40,47,47,63,32,27 पुरुष, खवासा रोड 23, 30 वर्षीय पुरुष, ढूढ़की उमरादरा 45 वर्षीय पुरुष, बिलिडोज 34 वर्षीय महिला, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी 51 वर्षीय पुरूष, खालखांडवी से 51 वर्षीय पुरुष, भूरिया फलिया से 45 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई।

थांदला नगर में आए 11 कोरोना पॉजिटिव

रितेश गुप्ता @ थांदला –

नगर में आज 8 कोरोना मरीजों एवम 3 मरीजों की रैपिड टेस्ट में एंटीजन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है इनमें से पांच पुरुष एवं एक महिला गोस्वामी परिवार के है । पुरुष जो की क्रमशः 40, 25 ,15, 09 एवम 18 वर्ष के है जबकि एक युवती 20 वर्ष की कोराना पॉजिटिव पाई गई है। एक राठौर समाज का 26 वर्षीय युवक, बामनीया सरनेम के 35 वर्षीय युवक, एवं एक कटारा परिवार की 17 वर्षीय युवती की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई । इनके साथ ही रैपिड टेस्ट मैं नगर के संजय कॉलोनी के शुक्ला परिवार की 70 वर्षीय महिला, लक्ष्मी बाई मार्ग में 22 वर्षीय बोहरा समाज की युवती, व लक्ष्मीबाई मार्ग में ही 23 वर्षीय राठौर समाज का युवक एंटीजन पॉजिटिव पाया गया है।

राणापुर 4 मरीज मिले-
मयंक गोयल, राणापुर

राणापुर में 4 लोगो पाजीटिव पाये गए जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को राणापुर ANTIGEN जाच की गई जिसमें संक्रमित पाये गए। नगर में एमजी रोड के रहने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे है। 32 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय महिला, 8 वर्षीय किशोर, 5 वर्षीय किशोर संक्रमित पाये गए जिनका सरनेम सेठिया बताया जा रहा है।

भूपेंद्र नायक@पिटोल

पिटोल में भी मरीज मिले यहां पर बस स्टैंड से 27 वर्षीय महिला, कुंदनपुर चौराहों पिटोल से 25 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती, ग्रामीण से मलतोड़ी से 28 वर्षीय पुरुष, स्कूल फलिया से 17 वर्षीय किशोर संक्रमित पाया गया।

दीपक जैन @ कल्याणपुरा

यहां पर एक मामला सामने आया यहां से ग्रामीण इलाके के पिपलिया से 42 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया।

राज सरतलिया @ पारा

पारा में दो मामले सामने आए है यहां के केशर बाग से 50 वर्षीय महिला, 61 वर्षीय पुरुष पाजिटिव पाये गए।

सलमान शेख@पेटलावद
पेटलावद के सुभाष मार्ग में रहने वाले 54 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया।