ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार किलो चांदी के साथ तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

 पुलिस ने जब्त की चार किलो चांदी
पुलिस ने जब्त की चार किलो चांदी
आरोपियों के साथ पुलिस टीम
आरोपियों के साथ पुलिस टीम

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
लगभग 15 दिन पूर्व 2 जुलाई की रात्रि में अम्बिका चौक के पास स्थित सराफा व्यवसायी आशीष सोनी की दुकान से 28 किलो चांदी चोरी की घटना से पूरा क्षेत्र सहम गया था। पेटलावद पुलिस ने इस मामले आज शनिवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा करते हुए। बताया की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे 4 किलो चांदी जब्त की है।
यह था मामला
2 जुलाई की रात सराफा व्यवसायी आशीष सोनी की ज्योति ज्वेलर्स के नाम की दुकान से खिड़की के सरिये मोड़कर दुकान के अंदर घुस कर अज्ञात चोरों ने 28 किलो चांदी कर ली थी। इस घटना के बाद पूरे सराफा व्यवसायों में जबरदस्त आक्रोश के चलते पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने एसडीओपी राकेश व्यास के निर्देश में टीम गठित कर प्रकरण को गंभीरता से लिया था। एसडीओपी राकेश व्यास एवं थाना प्रभारी कर्णीसिंह शक्तावत ने अपराधिक प्रकरण क्र. 236-16 पर प्रकरण पंजीबद्व कर अपने स्तर से मुखबीर की सूचना के आधार पर बाबू पिता मालजी कटारा निवासी बरखेडा थाना कल्याणपुरा, खुशाल पिता हेमराज वसुनिया निवासी केशरपुरा और कस्सु पिता धुलिया मेडा निवासी साड कालीदेवी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से 4 किलो चांदी भी जब्त क है। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को पेटलावद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को 25 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से और भी चांदी जब्ती की संभावना के अलावा अन्य 8 से 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना भी पुलिस द्वारा व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि सनसनीखेज वारदात में एक साथ 28 किलो चांदी की चोरी होने पर पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तर के सभी अधिकारी सख्ते में आ गए थे, किन्तु पुलिस ने मात्र 4 किलो चांदी जब्ती की है बाकी बची 24 किलों चांदी को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। वहीं रहवासी क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हो जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी संदेह उत्पन्न होता है। पुलिस के इस कार्य में पेटलावद थाने की टीम के साथ झाबुआ स्क्वॉड की भी सराहनीय भूमिका रही। इस संबंध में एसडीओपी राकेश व्यास ने कहा कि आरोपियों से 4 किलो चांदी बरामद की गई है। और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं थाना प्रभारी कर्णीसिंह शक्तावत ने बताया की तीन आरोपियों की पुलिस रिमांड न्यायालय से मिली है पूछताछ में और भी खुलासा संभव है।