जाम व जिम्मेदारों की उदासीनता ने बढ़ाई राहगीरों के लिए मुसीबते

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए चंशे आजाद नगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
यूं तो चंद्रशेखर आजाद नगर में यातायात की बदहाली कोई नई बात नहीं है परंतु सोमवार को स्थिति बद से बदतर हो जाती है। वजह है प्रति सप्ताह लगने वाला हाट बाजार। बस स्टैंड से निकलना तो मानो वाहन चालक के लिए एवरेस्ट पर चढऩे के समान प्रतीत होता है। इसके विपरीत जवाबदार साप्ताहिक हाट के दिन भी यातयात को सुचारू रखने के लिए कोई कारगर कदम उठाने की जेहमत नहीं उठा रहे है। यातायात बाधित होने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है। धक्का मुक्की के बीच कई बार शरारती तत्व ग्रामीण महिलाओं से छेडख़ानी कर जाते है। कालिका ग्रुप के निर्मल जायसवाल ने बताया कि यदि पुलिस पूरी सक्रियता से काम करे तो बस स्टैंड व आजाद गेट के पास पर्याप्त जगह है बस यातयात को सुचारू करने की जरूरत है जो पुलिस नही कर पा रही है। वही इसी के साथ हाट बाजार में रोड दोनों किनारों पर हाथ ठेला अपनी ठेले लगा देने से राहगीरों की परेशानी को दोगुनी कर देते है इससे जहां-तहां जाम  की स्थिति निर्मित होती है और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सभी परेशान है। अब जिम्मेदार अमला आखिर कब सक्रिय होगा और राहगीरों को इस मुसीबत से निजात मिलेगी, यह देखना होगा।