जयस ने लगाया प्रशासन पर आदिवासी बच्चों की मौत पर खानापूर्ति का आरोप

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
पिछले दिनों अलीराजपुर के निजी स्कूल स्वामी विवेकानंद विद्या पीठ में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से स्कूल गेट गिरने से दो बच्चे कार्तिक व सावन की मौत हो गई थी। दो बच्चों की मौत होने के बाद भी प्रशासन के मूकदर्शक बने रहने को लेकर जयस-अजाक्स, आकाश एवं आदिवासी छात्र संगठन ने संयुक्त रूप से 26 दिसंबर एडीएम को ज्ञापन देने समाजजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान एडीएम ने उक्त घटना की उन्हें जानकारी नहीं होना बताया गया जिससे भी समाज के लोग काफी आहत हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया गया था। एसपी विपुल श्रीवास्ताव ने सात दिनों में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया व मृतक बच्चों के परिजन द्वारा जनसुनवाई में सीबीआई जांच के लिए आवेदन दिया गया था। किन्तु आज तक प्रशासन द्वारा उक्त घटना को लेकर औपचारिकता ही निभाई गई, जिससे पुलिस और प्रशासन पर कई प्रकार के सवालिया निशान खड़े करता है। एक और जहाँ इंदौर की डीपीएस स्कूल की घटना की मजिस्टेट जांच शुरू हो जाती है और एक और अलीराजपुर में दो सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने पर भी प्रशासन कुंभकर्णी की नींद से बाज नहीं आ रहा है। वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मौन बने रहना भी कही प्रकार के सवाल खड़े करता है। इससे स्पष्ट होता है कि आदिवासी समाज के प्रत्येक स्तर से जहां से आदिवासी की आवाज एवं पीड़ा को समझने का दावा किया जाता है वह महज दिखावा होकर वास्तविक से परे है। प्रशासन की उदासीनता और पक्षपात पूर्ण व्यवाहर एव रवैये को देखते हुवे पीडि़त परिवार और संपूर्ण आदिवासी समाज मे आक्रोश बना हुआ है। जयस अलीराजपुर व मप्र जयस कोर कमेटी एवं नेशनल जयस कोर कमेटी ने कहा कि प्रशासन अभी भी अपनी नींद से नहीं जागा तो जयस एक बड़ा आन्दोलन करने को मजबूर होगा।