जब जिपं सीईओ चौधरी ने बच्चों को पंचतंत्र की कहानिया सुनाकर दी प्रेरणा

- Advertisement -

झाबुआ । राज्य सिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार गितुभाई के जन्म माह में प्रत्येक विद्यालय में कहानी उत्सव का आयोजन किये जाने के निर्देश के परिपालन में माध्यमिक शाला तलावली में जिपं सीईओ अनुराग चौधरी ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे और कहानी उत्सव के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों की बालसभा में पंचतंत्र की प्रेरणादायी कहानिया सुनाई व बच्चों का ज्ञान बढ़ाया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने सीईओ के समक्ष कहानी कथन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने तलावली स्कूल में खेल, योग सहित चल रही समस्त रचनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डीपीसी प्रजापत, एपीसी संजय सिकरवाल, गुण्डिया, बीआरसी मानसिंह हटिला, सीएसी महेन्द्रसिंह कछावा, रामसिंह भूरिया, सचिव टीएस नायक आदि उपस्थित थे ।