चालक फादर बसील भूरिया को भाव भीनी बिदाई।

- Advertisement -

 

IMG-20150817-WA0044 कैथोलिक चर्च के संचालक फादर बसील भूरिया की नियुक्ति कैथोलिक डायसिस झाबुआ में बिशप के सर्वोच्च पद होने पर थान्दला चर्च के समाज जनों ने भाव भीनी बिदाई दी। बिदाई समारोह में उपस्थित लगभग चार हजार समाज जन को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त बिशप बसील भूरिया ने कहा कि मेरा मन और हदय कृतज्ञता धन्यवाद से भरा हुआ है। बडी जिम्मेदरी में मेरी योग्यता व गुण-पुन्य नहीं है। लेकिन ईष्वर द्वारा प्रदत्त वरदान है। इस ईष्वरीय वरदान पर भरोसा रखते हुए में जिम्मेदारी पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करुगाॅं। उन्होने कहा कि पवित्र बाईबिल वचन कहता है कि हम ईष्वर कि योजना को पहचाने व ईष्वर की ईच्छा अनुसार अपना जीवन यापन करें। उन्होने कहा कि सह समय चुनोति पूर्ण हैं। विष्वास रुपी जीवन को जीने मे अनेक बाधाओं एवं मुष्किल का सामना कारना पड सकता हैं। इसलिए हम एकता में रहकर ईष्वर की स्तुति व प्राथना करते हुए दूसरों की सेवा में अपना जीवन यापन करें। फादर थेमस डिसूजा कैथोलिक मिशन हायर सेकेंडरी के स्थानान्तरण कैथोलिक चर्च बरबड डिवाइन मर्सी चर्च में होने से उन्हें भी बिदाई दी। उनका कार्यकाल मात्र एक माह ही रहा वे रतलाम डिवाइन मर्सी चर्च के संचालन रहेगें।
फादर कसमीर डामोर नये चर्च संचालन होगे- कैथोलिक डायसिस के पी आर ओ फादर रोकी षाह ने बताया कि फादर बसील भूरिया के बिषप की नियुक्ति पष्चात् कैथोलिक चर्च थान्दला के नये संचालक फादर कसमीर डामोर होगें। वे थान्दला पल्लि के पल्लिपुरोहित और चर्च के समस्त कार्य सम्पादित करेंगें। उनके आगमन पर भव्य स्वगत किया गया। उनके स्वगत के दौरान एन्होंने कहा कि कैथोलिक डायसिस झाबुआ थान्दला चर्च एक सौ बीस वर्श पुराना चर्च है। एवं डायसिस में सबसे बडा समुदाय है। उन्होंने भी यह कार्य चुनौती के साथ स्वीकार करते पूर्ण ईमानदारी से सभी के हित व कल्याण के लिये कार्य करने की बात कहीं।
समारोह में मिस्सा पूजा के दौरान नवनियुक्त बिशप बसील भूरिया, नव कैथोलिक चर्च के संचालक फादर कसमीर डामोर, फादर विरेन्द्र भूरिया, फादर मैथ्य मरिया सुसाई मिषन अग्रेजी माध्यम संचालक व प्राचार्य एवं फादर थोमस डिसूजा ने भार लिया समारोह के दौरान नन्ही-नन्ही बालिकाओं कैथोलिक मिषन छोटी धामनी, सन्त फलोरा सिनियर सेकेण्री स्कूल एवं कैथोलिक मिषन हायर सेकेण्डरी द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। मिस्सा पूजा में पवित्र बाईबील पाठ का वाचन श्री मती क्लेमेनी तिर्की प्रचार्य सन्त फलोरा स्कूल एवं भूरा गणवा ने किया। कार्यक्रम का संचालन पल्लि के सचिव पारसिंग मुणिया एवं संजय धानक ने किया आभार फादर विरेन्द्र भूरिया ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मिडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।