ग्राम सभा का हुआ आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव कल्याणपुरा से उमेश चौहान की रिपोर्ट

ग्राम की साफ-सफाई करते लोग
ग्राम की साफ-सफाई करते लोग

IMG-20151002-WA0018ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम वासियो ने अपनी बात जनप्रतिनिधियो के समक्ष रखी और समस्याए बताई वार्ड क्र एक के रहवासियो ने वार्ड क्र एक में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने की मांग की जिससे पुरे वार्ड में पानी सप्लाय हो सके और वार्ड वासियो को नलजल योजना का लाभ मिले ।इस दौरान गांव के युवा नेता उमेश चौहान ने नगर में महिलाओ के लिए एक भी मूत्रालय नही हे जिस कारण आस पास की महिलाए जब कल्याणपुरा हॉट बाजार आती हे तो उन्हें खुले में सोच करना पड़ता हे जिस कारण महिलाओ की आँखे शर्म से झुक जाती हे इस पर गांव के लोगो ने स्मर्थन करते हुए जल्द ही इस और ध्यान देने की बात कहि
इस बात पर गांव के सरपंच और सचिव ने आश्वत किया की जल्द ही हम्म महिलाओ की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए यह काम पहले करेंगे और शाशन से इस पहल पर मांग करेंगे  इस दौरान गांव की कई समस्याओ को युवाओ ने अवगत कराया। इस दौरान दयाराम जी मुवेल सरपंच शंकर हटीला सचिव राजेन्द्र गौड़ नानुराम जी पटवारी उमेश चौहान दिनेश मोरी खीमा भाई चौहान भूपेंद्र राठौर गौरव शर्मा गोल्डी परिहार हिरा भाई और बाहर पँच सहित गांव के नागरिक उपस्थित थे ।ततपश्चात ग्राम पंचायत और नागरिको द्वारा न्यू बस स्टैंड पर सफाई भी की और मोदी जी के सफाई अभियान का सन्देश दुकानदारो और नागरिको को दिया।