ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने की जिपं अध्यक्ष सीईओ ने दी समझाइश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिये फिरोज खान की रिपोर्ट-
जिले की जनपद पंचायत चंदशेखर आजाद नगर क्षेत्र के काकडबारी व सेजावाड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान, जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी पहुंचे जहां घर-फलियों में पहुंचकर जिन लोगों ने शौचालय बना लिया उसे शौच में जाने व जिन ग्रामीणों ने शौचालय नहीं बनाया है उन्हें जल्द बनाने के लिए समझाइश दे रहे है। इस मौके पर अनिता चौहान ने समझाइश देते हुए कहा कि आपके लिये सरकार आगे आकर शौचालय निर्माण करवा रही है, हम लोग शौचालय बनाने के लिए गांव-गांव जा रहे है और आप लोग उसका फायदा नहीं ले रहे है। जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला जल्द से जल्द ओडीएफ हो जाए, जिसे लेकर पूरी टीम रोज सवेरे गांव फलियों में निकलकर आप लोगों को समझाइश दे रही है। आप लोगों को आगे आकर शौचालय का निर्माण करवाकर उपयोग करे। इस अवसर पर जिला पंचायत एडिशनल सीईओ एमएस कनेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कला भूरिया, जनपद पंचायत सीईओ ब्रजेश पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, बीईओ शेखर कुलकर्णी, शंकरसिंह बामनिया, सुनील गोयल, जनपद पंचायत का स्टॉफ आगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।