खनिज-रेत व गिट्टी के अवैध परिवहन-उत्खनन व भंडारण पर खनिज विभाग ने करोड़ों के अर्थदंड लगाए, खनिज माफियाओं में मचा हड़कंप

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ
खनिज माफियाओं के खिलाफ विगत 14 दिसंबर से 14 जनवरी 2020 तक खनिज खनिज अधिकारियों ने अवैध खनिज उत्खनन, खनिज परिवहन तथा भंडारण करने वाले के खिलाफ एक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध उत्खनन करने वाले एक ट्रैक्टर मुर्रम 170 घनमीटर उत्खनन करने पर दो लाख 70 हजार रुपए एवं एक जेसीबी से मैग्नीज की मात्रा 4897 घनमीटर जब्त कर 55 लाख रुपए अर्थदंड लगाया जिसमें से 15 हजार रुपए वसूला जा चुका है। वहीं अवैध रेत परिवहन करने वाले 20 वाहनों जिसमें से चार गिट्टी से भरे वाहनों जिनमें 10 ट्रैक्टर में अवैध रूप से 391.35 घनमीटर रेत का अवैध परिवहन करने पर 13 लाख 75 हजार रुपए अर्थदंड उक्त वाहन मालिकों से वसूला गया तो वहीं वहीं से लदे 14 डंंपर व ट्रैक्टरों से 46 घनमीटर गिट्टी जब्त कर 1 लाख 47 हजार रुपए, अर्थदंड भी जमा करवाया जा चुका है। इसी के साथ अवैध भंडारण 3 रेत प्रकरण तथा 2 गिट्टी के प्रकरणों में एक ट्रैक्टर ट्रॉली में 216 घनमीटर व 90 घनमीटर रेत का भंडारण करने पर 8 लाख 88 हजार 750 रुपए दंड लगाया जिसमें से 20 हजार रुपए जमा किया, तथा गिट्टी के लिए 4 लाख 20 हजार रुपए अर्थदंड लगाया जिसमें से 18 हजार 750 रुपए वसूला गया है। खनिज अधिकारी देविका परमार व माइनिंग इंस्पेक्टर शंकर कनेश द्वारा की गई। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध कारोबारियों पर जारी रहेगी।
)