क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी कांग्रेस : डॉ.विक्रांत भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
मंगलवार को युवा डॉ. भूरिया ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेने झकनावदा पहुंचे। जहां उन्होंने पंच सरपंच ओर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के सांसद भूरिया ने झकनावदा, कुंभाखेडी, बिजोरी टोडी, तारखेडी, मोकमपुरा सहित क्षेत्र की सभी पंचायतों में सांसद निधि जनता के विकास कार्यो के लिए दी है। संसद सीसीरोड स्वीकृत किए ओर आगे भी यह क्रम निरन्तर चलता रहेगा क्षेत्र में कोई कमी नहीं आने देंगे। कांग्रेस के राज में क्षेत्र में कई सिंचाई परियोजना, त बोलिया तालाब, माही परियोजना पटेल नाका परियोजनाओं द्वारा क्षेत्र की भूमि को सिंचित करने का प्रयास किया गया। किन्तु भाजपा शासन ने आने के बाद यह क्रम रुक सा गया। भाजपा नही चाहती आदिवासी का विकास हो मोदीजी चुनाव से पहले पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देने की बात करते थे लेकिन आज दुश्मन खुला नाच नाच रहे हे। ओर सरकार मौन है। पत्रकार वार्ता में कुछ सवालों का जवाब देते हुवे डा विक्रान्त भुरिया ने आरोप लगाया किय हमने पूरे क्षेत्र में सांसद निधि दी है, क्योंकि सांसद निधि जनता की निधि है, और इसे जनता के विकास कार्यो के लिए खर्च करना होता है ओर इस बात को क्षेत्रीय विधायक को समझना चाहिए कि विधायक निधि जनता के लिए होती है, जिसे जनता के विकास कार्य के लिए खर्च करना होता है, मप्र के मु यमंत्री ने झकनावदा आगमन पर क्षेत्र को किया वादा पूरा नहीं किया जिसमें झकनावदा व आसपास के क्षेत्र को लिप्ट एरिगेशन से माही परियोजना द्वारा क्षेत्र की भूमि को सिंचित करने के लिए पानी दिया जाना था व श्रंगेश्वर धाम के लिए मु यमंत्री जी ने 2 करोड की घोषणा की थी। जो सिर्फ घोषणा ही बन कर रह गई हमने आजतक भगवान के नाम से झूठ बोलकर वोट लेने वाले मु यमंत्री को नहीं देखा मु यंमंत्री ने माही श्रृंगेश्वर का नाम लेकर जो वादा कियाथा वह अभी तक पूरा नहीं हुआ। झकनावदा स्वास्थ्य केन्द्र अंचल का बडा स्वास्थ्य केंद्र है जहां पर न तो प्रसूति होती हे नही एक्स-रे मशीन है जिससे ग्रामीणों को स्वा. लाभ लेने के लिए झकनावदा से 30 किमी दूर पेटलावद की ओर जाना पड़ता है।