क्या कोरोना को हराने के करीब है अलीराजपुर जिला ? क्या अलीराजपुर जिले मे कोरोना का पीक गुजर चुका है ?

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ एडिटर इन चीफ

क्या कोरोना के खिलाफ जंग मे अलीराजपुर जिला जीत के बेहद करीब पहुंच रहा है ? यह सवाल इसलिऐ खडा हो रहा है कि बीते चार सप्ताह से जो आंकड़े सामने निकल कर आ रहे है उससे यह लगता है कि कोरोना का पीक अलीराजपुर जिले से गुजर चुका है .. इस लेख मे हम आंकड़ो को खंगालेंगे ओर आपको विस्तार से बतायेंगे कि इन आंकड़ो का मतलब क्या है ?

चार सप्ताह से 5 प्रतिशत से कम निकल रहे कोरोना पाजिटिव

विश्व स्वास्थ संगठन यानी WHO ओर ICMR यानी इंडियन कांउसिल आफ मेडिकल रिसर्च के तय मानकों के अनुसार कुल सैंपल परिणामों मे से कोरोना पाजीटिव मरीजो का आंकड़ा अगर 5 फीसदी से कम है ओर लगातार कुछ हफ्तों मे नीचे की ओर गिर रहा है तो यह कहा जा सकता है कि संबधित इलाके मे कोरोना का पीक गुजर चुका है .. अलीराजपुर जिले की बात करे तो बीते चार हफ्ते काफी राहत भरे आकड़े वाले है ..अलीराजपुर के स्वास्थ विभाग ने कोरोना को लेकर इस साल के 14 वे हफ्ते यानी अप्रेल के शुरुआत से डाटा संकलन शुरु किया था इस लिहाज से अब तक 28 हफ्ते कोरोनाकाल के गुजर चुके है ओर इनमे से बीते चार हफ्ते यानी 11 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच की अवधि मे कोरोना मरीजो की संख्या काफी कम हो गयी है बीते चार हफ्तों मे 170 लोग ही संक्रमित पाये गये है जबकि इन संक्रमण संख्या के विरुध इन चार हफ्तों मे कुल 6929 सैंपल लिये गये थे ..अगर हफ्ते के हिसाब से आंकड़े आपको बताये तो 14 सितंबर से 20 सितंबर के बीच 1380 सैंपल लिये गये ओर 55 लोग पाजिटिव आये ..यह कुल सैंपल का 4.48 % थी .

21 सितंबर से 27 सितंबर के बीच कुल 1377 सैंपल लिये गये ओर इनमे से 49 लोग संक्रमित पाये गये जो कि कुल सैंपल का 3.54 % है

28 सितंबर से 04 अक्टूबर वाले सप्ताह मे कुल 1189 सैंपल किये गये ओर उनमे से 27 लोग संक्रमित पाये गये जो कि कुल सैंपल का 2.81 % था

इसी तरह 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच वाले सप्ताह मे कुल 2983 सैंपल लिये गये ओर उनमे से 39 लोग संक्रमित पाये गये जो कि कुल सैंपल का 1.50 % ही है । इस तरह साफ है कि बीते चार सप्ताह मे सैंपल के मुकाबले संक्रमण का प्रतिशत लगातार गिर रहा है ओर आज खत्म हुऐ सप्ताह मे यह 1.50 % निकलना साफ बताता है कि अलीराजपुर जिले मे कोरोना का पीक समाप्त हो चुका है ।

जिले मे अब तक 1021 पाजिटिव लेकिन एक्टिव केस मात्र 46

अलीराजपुर जिले मे कोरोनाकाल मे जो आंकड़ा सामने है वह बता रहा है कि जिले मे हालात नियंत्रण मे ही रहे है केवल दो महीने ऐसे गुजरे है जिनमे पोजिटीव रेट 5 % से अधिक रहा है यह महीने अगस्त ओर सितंबर रहे है सितंबर मे भी पहला पखवाडा ज्यादा निराशाजनक था लेकिन दूसरा पखवाडा रिकवर करने लगा था लेकिन आंकडो के लिहाज से अगस्त मे कुल सैंपल 7405 थे ओर उनमे 425 केस संक्रमित पाये गये थे जो कि 5.74 % था जबकि सितंबर मे कुल 5973 लोगो के सैंपल लिये गये जिसमे 378 संक्रमित थे इसे अगर सैंपल के विरुध प्रतिशत मे देखे तो सबसे अधिक 6.33 % था …जिले मे अब तक कुल 21926 लोगो के सैपल हुऐ है जिसमे से 1021 लोग पाजिटिव आये है ..कुल 962 लोग डिस्चार्ज हो चुके है जबकि 46 एक्टिव केस है जिले मे अब तक 13 लोगो की करोना से मृत्यू दर्ज की गयी है ।

कट्ठीवाडा ; उदयगढ ओर सोंडवा ब्लाक मे कोरोना से कोई मोत नहीं

कोरोना कालखंड मे अगर अलीराजपुर जिले के विकासखंडो के आंकडो की बात करे तो जिले के कट्ठीवाडा ; उदयगढ ओर सोंडवा ब्लाक मे कोरोना से अब तक कोई मोत नही हुई है जबकि अलीराजपुर शहर सहित ब्लाक मे ओर जोबट शहर सहित ब्लाक मे कुल 13 मे से 12 मोतै दर्ज हुई है एक मृत्यू चंद्रशेखर आजाद नगर मे हुई है ..ब्लाक के हिसाब से इस समय आजादनगर ब्लाक मे कुल 4 ; अलीराजपुर ब्लाक ( शहर सहित) कुल 11 ; जोबट ब्लाक ( जोबट शहर सहित) मे कुल 7 ; कट्ठीवाडा ब्लाक मे कुल 11 ; सोडंवा ब्लाक मे कुल 03 ; एंव उदयगढ ब्लाक मे कुल 10 एक्टिव केस मोजूद है .. ब्लाक लेवल से अगर सैंपल के मुकाबले संक्रमित की संख्या का प्रतिशत निकाले तो केवल अलीराजपुर ओर जोबट विकासखंड मे ही 5 % से अधिक रेट रहा है विकासखंड वार चंद्रशेखर आजाद नगर मे यह प्रतिशत 4.40 होकर डिस्चार्ज रेट 96.64 रहा ; अलीराजपुर शहर + विकासखंड मे सैंपल के मुकाबले संक्रमित की संख्या का प्रतिशत 5.77 % रहा जबकि डिस्चार्ज रेट 94.80 % है ..जोबट मे पाजिटिव रेट 7.62 % रहा है जबकि डिस्चार्ज रेट 94.74 % है ..इसी तरह कट्ठीवाडा विकासखंड मे पाजिटिव रेट 1.23 % रहा ओर डिस्चार्ज रेट 69.43 % है ..उदयगढ विकासखंड मे पाजिटिव रेट 1.27 % रहा जबकि डिस्चार्ज रेट 76.74 % है ..सोंडवा विकासखंड मे पाजिटीव रेट सैंपल के मुकाबले 4.03 % रहा जबकि डिस्चार्ज रेट 97.44 % है ।

अलीराजपुर जिले का कुल संकेत ; लोग सजग रहे तो जिले से भाग जायेगा कोरोना

आंकड़े बता रहे है कि अलीराजपुर जिले मे बीते चार सप्ताह मे सैंपल के मुकाबले संक्रमित की संख्या का प्रतिशत निकाले तो यह प्रतिशत करीब पोनै 3 प्रतिशत है यानी 5% से कम ..मतलब साफ है कि अगर लोग सजग रहे ; गुणवत्ता युक्त मास्क लगाते रहे ; सामाजिक दुरी का पालन करते हुऐ गर्म पानी ; काढा ; भाप का इस्तेमाल करते रहे तो अलीराजपुर जिले को छोडकर कोरोना भाग सकता है ।

लेकिन सावधान – दूसरी लहर का खतरा अभी टला नही है !

हमने इस लेख मे आपको आंकड़े देकर बताया कि अलीराजपुर जिले से कोरोना विदाई के करीब है लेकिन जानकार कहते है कि जैसे जैसे तापमान जायेगा ओर ठंड बढेगी वैसे इस कोरोना की एक लहर ओर आ सकती है जो बुजुर्गो ; बच्चो ओर बीमारी छिपाने की मानसिकता वालो के लिए खतरनाक हो सकती है इसलिऐ अलीराजपुर जिले को अगले 100 दिन बेहद सत॔कता से निकालने है क्यो कि सरकारी दावा है कि करीब 100 दिनो के आसपास कोरोना की वैक्सीन शायद बाजार मे बुजुर्गो या पहले से कुछ बीमारियों को झेल रहे लोगो के लिए आ जाये तब तक मास्क ही आपकी वैक्सीन है ।