क्या आपने कभी दिखाई सोशल मीडिया पर ऐसी जागरूकता

- Advertisement -

वाट्स एप पर चले एक मेसेज  से अपने बिछडे मॉ बाप से मिली बच्ची  IMG-20150325-WA0376

सोंडवा–  सोशलनेटवर्किग एप्स का प्रयोग अगर सही मकसद से किया जाये तो उसका कितना लाभ होता है,इसकि बानगी एक बार फिर देखने को मिली कुक्षी मे पानी पिने के लिये बस से उतरी एक बच्ची बस के चले जाने से अपनी मॉ से जुदा हो गई यही बच्ची कुक्षी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अखिलेश के.पंवार को बस स्टेण्ड पर रोती हुई दिखी बच्ची से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम मनिषा पिता कालु और अपनी परिचित शिक्षिका का नाम सीमा ग्राम सोंडवा बताया जिसके बाद इससे संबंधित मेसेज वाट्स एप पर भेजा गया जिसका तुरंत असर हुँआ सोंडवा मे शिक्षिका सुनिता कुशवाह,इमरानखॉन, ने  शिक्षिका सीमा से संपर्क किया उसके बाद पता चला कि उक्त लडकी ग्राम गुनेरी कि है वहॉ के ग्राम सचिव से संपर्क करने पर पता चल गया कि उक्त लडकी के पिता कालु गवले गुनेरी निवासी है उनसे संपर्क कर बच्ची को उनके सुपुर्त कर दी गई