केरल में राजनैतिक हिंसा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजयुमो ने राष्ट्रपति के नाम के सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
भाजपा द्वारा केरल में आयोजित जनरक्षा यात्रा के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा आज जिला मुख्यालय पर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि केरल में हो रही राजनैतिक हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने 3 अक्टूबर से ‘जनरक्षा यात्रा’ प्रारंभ की थी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के आह्वान पर इस जनरक्षा यात्रा के समर्थन में मध्यप्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के 200 कार्यकर्ता भी केरल के पथानामथिट्टा जिले में एलंथुर से पथानामथिट्टा तक आयोजित जनरक्षा यात्रा में मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अभिलाष पांडेय के नेतृत्व में शामिल होने के साथ एक स्वर में कार्रवाई की भी मांग की गई। उसी कड़ी में मध्यप्रदेश भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे और झाबुआ जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भानू भूरिया के निर्देश पर जिले के सभी युवा मोर्चा के पदाधिकारी द्वारा भी जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर जनरक्षा यात्रा के समर्थन में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिले के अपर कलेक्टर एसपीएस चौहान को सौंपा। ज्ञापन का वाचन युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी ने किया। आभार जिला महामंत्री जितेंद्र गहलोत ने माना। ज्ञापन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल,भावेश भनपुरिया, मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश राठौर, जिला सह मीडिया प्रभारी जीतू सेन सहित सभी मंडल के अध्यक्ष मौजूद थे।