कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी उम्मीदवार बताने संबंधी गोपाल भार्गव के बयान की प्रदेश कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, एफआईआर की मांग

- Advertisement -

दिनेश वर्मा, झाबुआ
30 सितंबर को झाबुआ में आमसभा के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सार्वजनिक रूप से भाजपा नेता एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि संबोधित करने पर मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जेपी धनोपिया ने अपने पत्र में लिखा कि झाबुआ में सभा के दौरान सार्वजनिक मंच से गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी को न केवल पाकिस्तान का प्रतिनिधि कर उनका अपमान किया बल्कि एक भारतीय राजनीतिक दल के प्रत्याशी को आतंकवादी देश पाकिस्तान का प्रतिनिधि तक कह डाला तथा भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया को भारत का प्रतिनिधि संबोधित कर पाकिस्तान के प्रतिनिधि को वोट देने एवं भारत के प्रतिनिधि को झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में देने की अपील कर डाली। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि गोपाल भार्गव ने मतदाताओं की देश भक्ति की भावनाओं को भड़का कर उप चुनाव को प्रभावित करने का कृत्य करते हुए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है। वहीं कांतिलाल भूरिया जैसे दिग्गज नेता को पाकिस्तान प्रतिनिधि बताकर अपराध किया है। उपचुनाव प्रचार के दौरान झाबुआ में भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने भारतीय प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि कहकर सार्वजनिक रूप से अपमान करने, एवं पाकिस्तानी प्रतिनिधि के आधार पर उन्हें वोट न देने की अपील जनता करने तथा आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने का अपराध दर्ज करने की मांग चुनाव आयोग से की है ताकि आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव स्वतंत्र रूप से किया जा सके।
)