कलेक्टर ने जेल का निरीक्षण कर, जेल अधीक्षक को लगाई फटकार

- Advertisement -

झाबुआ। कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं प्रभारी अधीक्षक जेल आरएस बालोदिया ने शुक्रवार को जिला जेल झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। जेल की व्यवस्थाएं देखी, जेल में साफ-सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ उप अधीक्षक जेल अशोक शर्मा उपस्थित थे। जेल के कैदियों से कलेक्टर आशीष सक्सेना ने चर्चा की ओर जेल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जेल की साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं 15 दिवस में ठीक करने के लिये प्रभारी अधीक्षक जेल एवं उप अधीक्षक जेल को कलेक्टर ने निर्देशित किया।
खाने की गुणवत्ता देख लगाई फटकार-
जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कैदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की निम्न गुणवत्ता एवं कम मात्रा में भोजन दिये जाने पर कलेक्टर ने उप अधीक्षक जेल शर्मा को फटकार लगाते हुए भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिये एवं प्रत्येक कैदी को निर्धारित मात्रा में भोजन दिये जाने के लिये आदेशित किया। जेल में धारा 151 के कैदियों को नियमानुसार कार्यवाही कर रिहा करने के लिये कलेक्टर सक्सेना ने प्रभारी अधीक्षक जेल बालोदिया को निर्देशित किया। जेल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय में संधारित पंजियों, शस्त्रागार, कैदियों की बैरक, पाकशाला, का भी निरीक्षण किया। अव्यवस्था पाये जाने पर उप जेल अधीक्षक को फटकार लगाई एवं सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जेल में पदस्थ स्टाफ की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर, जेल में पदस्थ शिक्षक से पूरे समय काम लेने, दवाईयां बाजार से खरीदने के बजाय जिला चिकित्सालय से नि:शुल्क प्राप्त करने के लिए व 2 माह से आये हुए सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये जाने पर नाराजगी जाहिर की।