ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस ने बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर किया सजग

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट
भोपाल गैंग रेप के बाद मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में ऑपरेशन विश्वास चलाया जा रहा है जो 11 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगा उसी अभियान के तहत आज झाबुआ कोतवाली पुलिस के टीआई आरसी भास्करे, एसआई पल्लवी भाबर, प्रकाशचंद साठे द्वारा चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में बालिकाओं को बताया कि अगर वह असुरक्षा महसूस करे या कोई उनसे छेडख़ानी करे तो वह तुरंत पुलिस को सूचना करे। पुलिस द्वारा आपका बिना नाम बताए करवाई की जाएगी एव पुलिस द्वारा जारी पोस्टर में दिए गए नंबर एव क्राइम अर्गेस्ट वूमेनएप पर और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाई जा रही मैत्रीएप पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते है। इस दौरान पल्लवी भाबर ने बताया कि बालिकाओं को अपनी कॉलेज की फ्रैंड को बताए एवं तुरन्त पुलिस को सूचना करने पर करवाई की जाएगी। भाबर ने बालिकाओं को अपने नंबर भी दिए जिससे बालिकाएं उनको सूचना दे सके।