एसबीआई का एटीएम उगल रहा कटे-फटे कलर लगे नोट, एटीएम धारक हुए परेशान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर के दशहरा मैदान पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कटे-फटे नोट उगल रहा है। आज शाम को एटीएम उपभोक्ता ने पांच हजार रुपए निकालने पहुंचे तो उन्हें 500 के नोट एटीएम से दयनीय हालात में निकले, कुछ ही स्थिति में दो टुकड़े में तब्दील हो चुकी थी, तो कुछ नोट स्याही लगी एवं फटे टूटे नोट निकले। कटे-फटे, पुराने नोट निकलने का खामियाजा एटीएम धारक उठाना पड़ रहा है जबकि रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार 500 के नोट पर पेन से लिखा हुआ या फटे हुए नोट पर पूर्ण तरह राष्ट्रीयकृत बैंकों पर रिटर्न लेने पर पाबंदी है। वहीं एटीएम धारक की परेशानी को देखते हुए जब बैंक के मैनेजर चौहान से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच करेंगे और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी जाएगी।