एसपी विनीत जैन ने समक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश अपराध रोकने के लिए सख्ती से काम करे थाना प्रभारी, अपराध होने पर समस्त जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
झाबुआ एसपी विनीत जैन द्वारा जिले के प्रत्येक स्थानों पर समीक्षा बैठक ली जा रही है। इसी दौरान जिला कप्तान मेघनगर थाने पर पहुंचे विनीत जैन ने समीक्षा बैठक में अपने अधीनस्थ पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि जिले में अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा और इस पर रोक लगाने को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से काम करें। अपराध की घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के थानेदार जिम्मेवार होंगे। इसके अलावा संदिग्ध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखते हुए उन पर कार्रवाई करने को तैयार रहें। अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार देर रात मेघनगर थाना एरिया में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान विनीत जैन ने इस संबंध में सख्त निर्देश दिया।जिले में अपराधियों व अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया। अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया तथा साइबर अपराध के अलावा अपराध, चोरी, राहजनी लूट समेत अन्य अपराध को पर अंकुश लगाने की सख्त हिदायत दी। महिला उत्पीडऩ गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा अनैतिक कार्यों विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर उनकी धर पकड़ कर नक्सलियों का अस्तित्व मिटाने पर जोर दिया। इसके अलावा सघन वाहन जांच अभियान चलानेए यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाने, नो पार्किंग जोन में खड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर जुर्माना लगाने, शहर से गांव तक गश्ती करने, कुर्की जब्ती के मामलों के निष्पादन में तेजी लानेए वारंटियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करनेए पुराने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, कोयला चोरी कर आर्थिक अपराध को बढावा देने वालों पर नकेल कसने व छेडख़ानी की वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर स्कूल-कॉलेजों के अलावा अन्य क्षेत्रों में गश्ती करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अपराध से संबंधित कई अन्य विन्दुओं पर भी चर्चा की गई तथा इस पर नियंत्रण करने समेत विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाने पर जोर दिया।
जिले में अपराधियों व अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया। अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर सघन पेट्रोलीन अभियान चलाने का निर्देश दिया तथा साइबर अपराध के अलावा आर्थिक अपराध, चोरी, छिनतई, लूट समेत अन्य अपराध को पर अंकुश लगाने की सख्त हिदायत दी। महिला उत्पीड़न गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा अनैतिक कायो विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर उनकी धर पकड़ कर नक्सलियों का अस्तित्व मिटाने पर जोर दिया। इसके अलावा सघन वाहन जांच अभियान चलाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाने, नो पार्किंग जोन में खड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर जुर्माना लगाने, शहर से गांव तक गश्ती करने, कुर्की जब्ती के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने, वारंटियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने, पुराने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, कोयला चोरी कर आर्थिक अपराध को बढावा देने वालों पर नकेल कसने व छेड़खानी की वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर स्कूल-कॉलेजों के अलावा अन्य क्षेत्रों में गश्ती करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अपराध से संबंधित कई अन्य विन्दुओं पर भी चर्चा की गई तथा इस पर नियंत्रण करने समेत विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाने पर जोर दिया।इस अवसर पर मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे, एस आई गुलाब सिंह वर्मा, पी एस आई नीलम सिंह, एस आई एल चौहान, ए आर कटारा, हरीसिंह चुंडावत ,महेश भमदरे एस सी दीपसिंह पारगी , शैलेंद्र सुखला, मुकेश वर्मा ,शैलेंद्र रघुवंशी,आरक्षक भारत खराड़ी ,लालूसिंह सिंगाडिया, राजेश , राकेश चौहान जितेंद्र बामनिया, खेम सिंह चौहान, मनीष, जाम सिंह रावत, हालु सिंह, एसपी लीडर आजम खान, स्टेनो उपस्थित थे