एटीएम मे लोगो को ठगने वाली युवती गिरफ्तार ; दो शिकायतों के बाद हुई कारवाई

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” दिनेश वर्मा ” की रिपोर्ट ।

झाबुआ कोतवाली पुलिस ने एक महिला को झाबुआ शहर के एटीएम केंद्रों मे घंटो बैठकर ठगी करने के आरोप मे गिरफ्तार किया है । एसडीओपी झाबुआ शोभाराम परिहार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर पल्लवी पति हेमंत उफ॔ विकास निवासी गादिया कालोनी झाबुआ को पेश करते हुए बताया कि पल्लवी पर कविता पिता मांगीलाल चोहान नि गोपाल कालोनी झाबुआ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह 23 दिसम्बर 2017 को एसबीआई के गोपाल कालोनी स्थित एटीएम मे रुपये निकालने गयी थी तो साडी पहने एक महिला ने तरीके से मेरा काड॔ बदल लिया । उसके पहले उसने एक हजार रुपये मेरे एटीएम काड॔ से निकालकर मुझे दे दिए ।

मुझे ठगी का पता तब चला जहां एसएमएस आया कि मेरे खाते से एटीएम के जरिए 20 हजार 300 ₹ निकल चुके है ऐसी ही एक ठगी 22 दिसम्बर 2017 को अर्जून पिता लालू हटीला के साथ भी 5 हजार ₹ निकालकर की गयी । पुलिस ने पीडित लोगों द्वारा बताऐ गये हुलिऐ ओर धन निकासी का टाइमिंग देखकर बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगे जिसमें पल्लवी पांचाल साफ साफ रिकार्ड हुई । उसके बाद पुलिस ने पल्लवी को हिरासत मे लेकर पीडितो से पहचान करवाई जिसमें दोनों पीडितो ने तत्काल पहचान लिया । उसके बाद पल्लवी को धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया । एसडीओपी के अनुसार प्राथमिक जांच मे यह बात सामने आई है कि पल्लवी के पति बेरोजगार है ओर परिवार चलाने की जिम्मेदारी उसकी है ओर जनधन खातों के चलते ऐसे एटीएम धारक आसानी से मिल जाते है जिनको आराम से शिकार बनाया जा सकता है क्योकि उन्हे एटीएम की समझ नहीं होती ।।