गुजरात से मजदूरी कर आ रहे ग्रामीण को जीप में बैठाया सूनसान जगह ले जाकर लूटे 90 हजार

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर थाने के तहत आने वाले ग्राम खरकुआं के चोंगडिया फलिया का रहने वाला सोमला पिता माधु ने बताया कि परिवार के साथ दो वर्षों से गुजरात के जूनागढ़ मजदूरी करने के बाद आ रहा था कि दाहोद के बस स्टैंड से तूफान में 6 व्यक्ति आए और पूछा कि अलीराजपुर चलना है सब्जी मंडी में जा रहे है, यह कहते हुए ग्रामीण सोमला बदमाशों के बहकावे में आकर जीप में बैठ गया। इसके बाद अज्ञात बदमाशों ने जीप एक सूनसान जगह खड़ी की और ग्रामीण सोमला से कहा कि जेब में जितने भी रुपए निकाल यह कहकर उसे पीटने लगे और बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 90 हजार रुपए के साथ हाथ में पहना चांदी का कड़ा उतार लिया और उसे वहीं छोडक़र भाग निकले। इसके बाद जैसे-तैसे ग्रामीण वापस पहुंचा और वहां चाय बेचने वाले को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद उसने 100 रुपए की मदद की जिससे बाद वह घर आया। ग्रामीण सोमला ने बताया कि उसने मजदूरी कर इतनी राशि जुटाई थी और इस राशि से वह अपने खेत में कुआं खोदना चाहता था और बैल खरीदता है लेकिन