उमरिया सालम-वगईफाटक की रोड हुआ खस्ताहाल, सवारी वाहन बंद होने से ग्रामीणों की फजीहत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत वगई में सुदूर सडक़ के हालत जर्जर हो चुकी है। उमरिया सालम से वगईफाटक तथा अनास नदी तक की 2 किमी की सडक़ अब खेत में तब्दील हो चुकी है। दो किमी का यह मार्ग आजादी के बाद से आज तक नहीं बना, इसलिए जब कोई वाहन यहां से निकलता है तो धूल के गुबार उड़ते हैं रोड के दोनों किनारों पर स्थित खेतों में धूल जमा हो रही है जिससे फसले खराब हो रही है। वहीं ग्रामीण धूल उडऩे से काफी परेशान है। राहगीर रोड की खस्ताहालत के चलते कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसी के साथ चार पहिया वाहन जब इस मार्ग से निकलता है तो मार्ग धूल से सराबोर हो जाता है और जिससे चार पहिया वाहन के पीछे चल रहे बाइक सवार काफी विचलित हो जाते हैं। ग्राम पंचायत वगई ने सुदूर सडक़ 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सडक़ पर मिट्टी भर दी जिससे राहगीरियों की परेशानियों का अम्बार लगा हुआ है। उमरिया सालम से राणापुर व झाबुआ की दूरी 16 किमी है और रोड की जर्जर अवस्था के बाद यहां के ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है क्योंकि रोड में बड़े गड्ढे व धूल से सराबोर होने से जीप व बस बंद हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने जब बात की गई तो उनका कहना था कि बारिश के बाद रोड निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन अभी तक नहीं हुआ। जब सरपंच नबू बारिया से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ रहा।