आश्रम संचालक कर रहा था किशोरी को हवस का शिकार बनाने का प्रयास ; अब पहुंचा हवालात

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

झाबुआ जिले की ” Kalyanpura ” थाना पुलिस ने ” अंतरवेलिया” गांव के ” पंडित राजगुरु वनाश्रम” के संचालक ” आयेंद्र कुमार ” वैदिक” को एक निराश्रित किशोरी के साथ छेड़खानी ओर बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है । एएसपी ” सीमा अलावा” ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई 2016 को मेघनगर RPF पुलिस को एक किशोरी बरामद हुई थी जो कि छत्तीसगढ के बिलासपुर की रहने वाली थी । RPF मेघनगर ने उसे झाबुआ के बाद संरक्षण अधिकारी के यहां पेश किया जहां से उसे देखरेख के लिए अंतरवेलिया के उक्त आश्रम को सोंप दिया गया । जहां से यह किशोरी 30 अक्टूबर को अचानक लापता हो गयी थी जिस पर आश्रम संचालक ” आयेंद्र कुमार” ने ” अंतरवेलिया” चोकी पर अपहरण की रिपोर्ट ( F.I.R )  अज्ञात शख्स दवारा कर लिये जाने की दज॔ करवाई थी लेकिन 3 oct को अचानक आश्रम से लापता हुई किशोरी झाबुआ के बाल संरक्षण अधिकारी के दफ्तर मे प्रकट हुई ओर बताया कि ” उसका अपहरण नही हुआ है बल्कि वह खुद आश्रम से इसलिए भाग गयी थी क्योकि आश्रम संचालक ” आयेंद्र कुमार ” वैदिक उससे छेडखानी करता था ओर अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था । इसलिए अपनी आबरु बचाने के लिए वह भाग निकली थी । किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि आश्रम मे कई लडकीयो के साथ यह दुराचार हो चुका है लेकिन वह साहब नही करती । एएसपी ने बताया कि पुलिस आश्रम की सारी लडकीयो से बात करेगी ओर जांच उपरांत कारवाई होगी । अंतरवेलिया चोक इंचार्ज वीरेंद्र बैस ने बताया कि IPC की धारा 354 ; 376/511 एंव पास्को एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।