अल्पसंख्यकों के मध्य पहुंचे डामोर, मिला जनसमर्थन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद नमाज से फारिग होकर घर लौट रहे अल्पसंख्यक धर्मावलंबियों से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बंटी डामोर ने मस्जिद के बाहर ही आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समाजजनों ने न सिर्फ बंटी डामोर को आशीर्वाद व जनसमर्थन दिया अपितु अपने समस्याओं से रूबरू कराते हुए अध्यक्ष बनने के बाद उनके समाधान का वचन भी लिया। धर्मावलंबियों के विशेष आग्रह पर बंटी डामोर ने उनकी समस्या का हरसंभव समाधान करने की बात कहते हुए मतदान दिवस पर सिर्फ और सिर्फ कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाने की अपील की तथा कहा कि कांग्रेस व अन्य दलों ने अल्पसंख्यकों को मात्र वोट बैंक मानकर सिर्फ उनका उपयोग चुनाव में ही किया हैए भारतीय जनता पार्टी निष्पक्षता का परिचय देकर चहुंओर विकास किया। एक बार पुन: अवसर आया है विकास से नाता जोडऩे का। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बंटी डामोर ने आशीर्वाद लेकर वार्ड क्रमांक 13 तथा 11 में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 13 के प्रत्याशी परवीन इरफान खान और वार्ड क्रमांक 11 के आषीश सोनी भी साथ थे। इस दौरान वार्ड 13 में बंटी डामोर को फ्रुट से तोलकर सम्मानित भी किया गया। मतदाताओं ने घरोघर बंटी डामोर को फुलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बंटी डामोर के साथ इंदौर से पधारी नगर निगम की महापौर मालिनी गौड़, खादी एवं ग्रामोद्योग विगाभाध्यक्ष सुरेश आर्य, पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक जगदीश देवड़ा, इंदौर नगर निगम सभापति एवं चुनाव प्रभारी अजयसिंह नरूका, विधायक कलसिंह भाबर, पूर्व जियोस विश्वास सोनी, महेश नागर, अमित शाहजी, मन्नु डामोर, लखन भगोरा, राकेश सोनी, अजय सेठिया, पारस तलेरा, अनील भंसाली, अरविंद रूनवाल, इरफान खान, तबरेज खान, अकील पठान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।