अलीराजपुर जिले का पहला “यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन अवॉर्ड” विशाल चौहान जयस को मिला

- Advertisement -


 अवार्ड 1 लाख सब्सक्राइबर पूर्ण व चैनल यूट्यूब द्वारा सत्यापित होने पर दिया जाता है

विजय मालवी,बड़ी खट्टाली 

एक समय था जब अलीराजपुर जिले में इंटरनेट समस्या से जूझना पड़ता था। जिससे कई कलाकारो को एक अच्छा मंच मिलना बहुत मुश्किल था। सी.डी और विडीयो कैसेट्स के माध्यम से मनोरंजन हुआ करता था। लेकिन वक्त के साथ बदलाव भी जरूरी है। यूट्यूब के माध्यम से विश्वभर में आदिवासी गानों, संस्कृति को प्रचारित-प्रसारित कर ‘विशाल चौहान जयस” नाम से जिस चैनल पर 1 लाख से ज्यादा “सब्सक्राइब” होने पर यूट्यूब द्वारा “सिल्वर प्ले बटन अवॉर्ड” से सम्मानित किया।यह अवार्ड यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिसिसकी अमेरिका द्वारा दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रशंसा पत्र में बधाई संदेश भी भेजा गया। यह अलीराजपुर जिले में मिलने वाला पहला अवार्ड है। विशाल ने बताया कि यूट्यूब पर उन्होंने आज से 2 वर्ष पहले की थी। विशाल के 1.30 से अधिक सब्सक्राइबर व सभी वीडियो को अब तक 3 करोड़ 94 लाख देख चुके है। पुरस्कार मिलने से खुश विशाल ने इसका श्रेय चैनल से जुड़े कलाकारो महेंद्र महिड़ा छोटा उदेपुर, सोहन भाई, कालू बंडोडिया, रविराज बघेल, मुकेश सोलंकी, जयस भिड़े, बंटी अखाड़े, गोलू राठौड़ अलीराजपुर, प्रवीण मारू, कालू रावत, सोहन-विकाश मौर्य, राजू मंडलोई आदि दर्शको तथा अपने यूट्यूब ग्रुप को दिया।

)

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।