अध्यापक संघर्ष समिति का सम्मान समारोह 13 नवंबर को

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-
जिले के विकासखंड रामा अंतर्गत ग्राम पारा में अध्यापक संघर्ष समिति के द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम 13 नवंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला में प्रात: 11.30 बजे रखा गया है। अध्यापक संघर्ष समिति के महासचिव दिनेश चौहान एवं रामा इकाई ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह टांक ने बताया कि आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों एपत्रकारों एवं अध्यापक तिरंगा यात्रा में सहयोगी शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों का भी स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के समस्त सहायक अध्यापकों, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापकों, संविदा शिक्षकों, गुरुजियों, अतिथि शिक्षकों एवं सभी पदाधिकारियों को रामा ईकाई अध्यापक संघर्ष समिति ने पधारने के लिए आमंत्रित किया है। सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी का स्वागत सम्मान के पश्चात अध्यापकों की ज्वलंत समस्याओं वेतन निर्धारण एकरूपता से किया जाए, ताकि दोनों जिले के पदाधिकारियों द्वारा अनुग्रह राशि में वृद्धि की जाए, शिक्षा विभाग में संविलियन, सातवां वेतनमान आदि संबंधित आगामी रणनीति बनाकर प्रदेश के संगठित पदाधिकारियों को अवगत कराने की समीक्षा बैठक होगी, ताकि शेष रही मांगो का निराकरण शीघ्र हो सके। कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील संघर्ष समिति के मनीष पंवार, दिनेश चौहान, दिनेश टांक मकनसिंग पचाया, उडऩसिंह सेंगर, गुलाब सिंह डावर, प्रताप सिंह अजनार, छोटू सिंह डुडवे, रतन सिंह रावत, शंभुसिंह भूरिया, राजेन्द्र परमारस शंकरसिंग बामनिया, गब्बरसिंह आवासीया, बलराम क्षेत्रे, जय शंकर गौतम, कालू सिंह सोलंकी, भूरसिंह ढाकिया एवं महिला प्रतिनिधि शांति डावर चंदा परमार व अनिता वर्मा ने की है।