अगराल कन्या माडल स्कूल के आवासीय परिसर के चावल मे जिला पंचायत अध्यक्ष को मिले कीडे ; कलेक्टर के पास लेकर पहुंची कलावती

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

झाबुआ मे आज एक अजीब स्थति देखने को मिली जब झाबुआ जिला पंचायत की अध्यक्ष ” कलावती भूरिया ” खुद जिले के अगराल माडल स्कूल के कन्या होस्टल से कच्चे चावल का सेंपल जिसमें कीडे रेंग रहे थे ओर बनी हुई दाल लेकर झाबुआ कलेक्टर कार्यालय पहुंची ओर कलेक्टर को अवगत करवाया कि किस तरह से अगराल माडल स्कूल मे बालिकाओं को खाना दिया जा रहा है कलेक्टर ने तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को बुलाकर खाने की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए । इससे पहले आज सुबह अगराल होस्टल की बालिकाऐ कलेक्टर आवास पर पहुंची थी मगर कलेक्टर नहीं मिले तो सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मुलाकात कर लोट गयी थी । जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने आरोप लगाया कि जिस चावल मे कीडे रेंग रहे है ओर जिसे जानवर भी ना खा सकें ऐसा खाना आदिवासी बालिकाओं को दिया जा रहा है । वही अधिकारी मामले मे जांच की बात कह रहे है