अंतिम दौर के लिए मतदान शुरू, महिलाओं में भारी उत्साह, तस्वीरोें देखिए

- Advertisement -

झाबुआ, अलीराजपुर “आजतक डेस्क”: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के रविवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदातओं की लंबी-लंबी कतार देखी गई। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह दिखा और पुरूषों के बजाए उनकी लंबी कतारें लगी है।

जिले में आज 22 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत 4 लाख 47 हजार 436 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के लिये जिले में 729 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिले में सर्वाधिक 1 लाख 6 हजार 689 मतदाता विकासखण्ड कट्ठीवाड़ा में हैं तथा सबसे कम 59 हजार 409 मतदाता विकासखण्ड उदयगढ़ में हैं।

Alirajpur Election 01

Alirajpur Election 02पंचायत चुनाव में एक मतदाता 4 पदों के लिए मतदान करेगा। जिन पदों के लिए मतदाता मतदान करेगा उनमें पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य शामिल है। इसमें पंच व सरपंच पद के लिए मतदान मतपत्र के जरिए होगा और जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान ईवीएम के जरिए होगा।