श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य शुभारंभ, पंडित अशोकानंद रामायणी कर रहे कथा का वचन

- Advertisement -

पारा। स्थानीय बस स्टैंड प्रांगण पर गुरुवार शाम 6:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्व हिंदू समाज के बैनर तले यह आयोजन रखा गया।

प्रथम दिवस की कथा में पंडित अशोकानंद जी रामायणी अमरगढ़ वाले ने बताया कि भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती को अमर होने की जो कथा सुनाई थी यह कथा वहीं से प्रारंभ हुई और उसके बाद मोक्ष प्राप्ति के लिए उक्त कथा को श्रवण कर आवागमन के इस जंजाल से मनुष्य छुटकारा पा सकता है।साथ ही महाभारत के प्रसंग को विस्तार पूर्वक सुनाते हुए बताया कि कैस कोरवो की सेना का नाश हुआ और धर्माराज युधिस्टर एवं पांच पांडव धर्म के मार्ग पर चलने पर कैसे विजय हुई कथा को विस्तार से वर्णन करते हुए उपस्थित सभी माताएं बहने पुरुष बड़ी आत्मीयता से श्रवण किया। कथा नित्य प्रतिदिन यह कथा 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक जारी रहेगी जिसमें बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों को भाग लेने की बात कही है। अंत में महा आरती एवं प्रसाद वितरण कर प्रथम दिवस की कथा का समापन हुआ ।