तेजा दशमी पर निकला चल समारोह तोडी तांतिया

- Advertisement -

राज सरतलिया, पारा
बुधवार को सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती तेजादशमी अंचल मे बडे उत्साह से मनाई गई। तेजादशमी के पावन अवसर पर तेजाजी मंदिर पारा व लालु फलिया नवापाडा के बाबा रामदेव मंदिर से विशाल चला समारोह निकाला गया जिसमे बडी संख्या मे श्रद्धालु जनता ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती तेजा दशमी पर तेजा मंदिर से ध्वज पताका छतरी व निशान के साथ पारा नगर के पमुख मार्गो से तेजाजी महाराज का चल समारोह ढोल व डीजे साउंड के साथ निकाला गया। वही ग्राम नवापाडा के लालु फलिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर से भी विशाल चल समारोह निकाला गया जो पारा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुन: मंदिर पर जा कर समाप्त हुआ। दोनो मंदिर के चल समारोह में बडी संख्या मे श्रद्धालुुओं ने भाग लिया। चल समारोह के समापन के पश्चात तेजाजी महाराज की आरतर उतारी गई। पश्चात तेजाजी महाराज के पंडा पुनाबा छडावद द्वारा तांतीयो को तोडने का सिलसिला चला जो कि शाम तक चलता रहा। करीब १०० से भी ज्यादा सर्प दंश से पीडि़त ग्रामीण व पशुओं की तांतिया तोडी गई। इस अवसर पर क्षेत्र के अंचल से आकर सेकडो कि तादाद मे आकर ग्रामीण जनो ने तेजाजी महाराज की पूजा अर्चन कर धूप-दीप कर श्रीफल का प्रसाद चडाया व अपनी मन्नत उतारी। इस अवसर पर राजमल राठौड, प्रेमचंद सेतन, रतन प्रजापत,भगवती कहार, लाभचंद राठौर,मन्नालाल राठोड, सतीश अजनार, चेतन कहार जयदीप राठौड गोतम राठौड समेत बडी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।