झकनावदा में डेंगू का कहर प्रशासन की अनदेखी; मरीज दाहोद-बड़ौदा जाकर इलाज के लिए मजबूर

- Advertisement -

झकनावदा प्रशासन एक और कोरेना की देसी लहर की आशंका की तैयारी कर रहा है ग्राम पंचायत झकनावदा में साफ-सफाई से लेकर दवाइयों के छिड़काव की तमाम दावे कर रहे हैं किंतु उन सरकारी दावों की जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर ग्राम पंचायत देखने को मिल रहा है।
जगह जगह फैल रही है गंदगी नहीं हो रही है साफ सफाई

ग्राम झकनावदा में कहने को तो सफाई कर्मी से लेकर कचरा वाहन तक चलाया जाता है किंतु इसके विपरीत दूसरी ओर गांव का एक भी वार्ड गंदगी से अछूता नहीं है जहां देखो वहां चारों ओर गंदगी पसरी हुई है झकनावदा के मेन बस स्टैंड पर राजगढ़ पेटलावद मुख्य मार्ग जहां कई राहगीर सफर करते हैं किंतु बस स्टैंड से निकलने पर मुंह बांधकर निकलना पड़ता है दूसरी और ग्राम पंचायत भवन के सामने भी पूरी तरह कचरा एवं गंदगी पसरी हुई है पुराने बस स्टैंड पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है मुख्य बाजार में भी पूरी तरह गंदगी बिजली हुई है किंतु यह गंदगी ग्राम पंचायत को नजर नहीं आ रही है
फेल रहा है डेंगू का प्रकोप
ग्राम झकनावदा में डेंगू का कहर अत्यधिक फैल चुका है परंतु सरकारी नुमाइंदों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है झकनावदा में करीब 8 दर्जन से अधिक मरीज डेंगू के मरीज बड़ोदरा दाहोद राजगढ़ धार इंदौर जो आदि जगह पर इलाज करवा रहे हैं लेकिन लगता है प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है ग्रामीणों का आरोप है की जान जाने के बाद ही किया प्रशासन सुध लेगा।
जगह जगह भरा हुआ है पानी
ग्राम झकनावदा में डेंगू फैलने का सबसे महत्वपूर्ण कारण हर जगह पानी का भरा हुआ है नगर के दोनों और मुख्य मार्गों पर पानी का भरा हुआ है नालियों में भी हर जगह पानी भरा हुआ है जिसके कारण मच्छर पनप रहे हैं परंतु ग्राम पंचायत का कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण डेंगू फैल रहा है
क्या कहते हैं जिम्मेदार
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर दवाई का छिड़काव किया जाएगा नगर में गंदगी का अंबार 2 दिनों में साफ सफाई करवा कर साफ कर दिया जाएगा पानी बढ़ाओ का मामला पीडब्ल्यू डी विभाग का है।

-भीम सिंह कटारा सचिव ग्राम पंचायत झकनावदा
– नगर की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करा दिया परंतु फिर भी कोई गंदगी की ओर ध्यान नहीं है डेंगू की जांच करने को प्रशासन वाले नहीं आए हमें बड़ौदा का चक्कर लगाने पड़ रहे हैं प्रशासन ने मरने के लिए आमजन को अपने हाल पर छोड़ दिया है

-बबलू माडोत नागरिक
साफ सफाई होना चाहिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जलभराव के लिए अवगत कराया परंतु वह भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जल्दी साफ सफाई होना चाहिए बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है।

-जितेंद्र राठौर विधायक प्रतिनिधि
चारों तरफ गंदगी का अंबार है प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है महामारी फैल चुकी है जल्दी साफ सफाई नहीं की गई तो जनता के साथ मिलकर आंदोलन करना पड़ेगा।

-अजय वोहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष