421 फीट के सर्वोच्च शिखर वाले पाश्र्व महाचैत्यालय से आए विश्व शांति रथ का जैन त्रिस्तुतिक श्रीसंघ किया स्वागत

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

तमिलनाडु के कृष्णगिरी तीर्थ स्थित विश्व के एकमात्र और सर्वप्रथम निर्मित बृहद 421 फुट के सर्वोच्च शिखर वाले पार्श्व महाचैत्यालय से आए विश्व शांति रथ का स्थानीय जैन त्रिस्तुतिक श्रीसंघ एवं समाजजनों ने स्वागत किया। रथ में मौजूद भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के दर्शन वंदन का लाभ लेकर पूजा भी की गई। त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा ने बताया कि उक्त कृष्णगिरी तीर्थ स्थल पर भगवान पार्श्वनाथ की 23 फुट ऊची प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी वर्ष की 3 से 11 फरवरी तक किया जाना है। रथ यात्रा का उद्देश्य सभी देशवाशियों को आयोजन का निमंत्रण देना है। उक्त रथ राष्ट्रसंत यतिवर्य डॉ वसंतविजयजी महाराज के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से निकाला जा रहा है। सकल विश्व मे शांति और संस्कार निर्माण के उद्देश्य से 11 राज्यों में इस विश्व शांति रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर खवासा सरपंच रमेश बारिया, चौकी प्रभारी केशर सिंह पांडव, शैतानमल लौहार, ईश्वर मामाजी, जितेंद्र वागरेचा, सुरेंद्र चोपड़ा, कनकमल जैन, राकेश वागरेचा, भावेश वागरेचा, नवीन वागरेचा आदि उपस्थित थे ।