एमपी-गुजरात बॉर्डर एकीकृत जांच बैरियर पर टोल कंपनी के कर्मचारियों ने की स्ट्राइक, वाहनों की लगी लंबी कतारे

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
बैतुल-अहमदाबाद नैशनल हाइवे पर झाबुआ जिले के पिटोल में एमपी-गुजरात बॉर्डर पर स्थिति तौल कांटा करने वाले 40 कर्मचारियों ने अपनी सेवा प्रदाता कंपनी एमपी एक्स के खिलाफ अचानक हड़ताल कर दी है। हड़ताल करते हुए उन्होंने काम ठप कर दिया है जिसके चलते जांच चौकी के दोनों ओर दो-दो, तीन-तीन किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई है। दरअसल, यह 40 से अधिक कर्मचारी इस बात को लेकर नाराज है कि कंपनी विगत दो माह से उन्हें वेतन नहीं दे रही है। समाचार लिखे जाने तक स्ट्राइक चालू थी और कर्मचारियों को मनाने के प्रयास किए जा रहे थे।