21 मार्च से आगामी निर्णय तक नही लगेगा हाट बाजार , 22 मार्च को रहेगा यह कस्बा रहेगा बंद; व्यापारी संघ ने बाटे मास्क

- Advertisement -

 अर्पित चोपड़ा@खवासा

विश्वव्यापी कोविंड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सकल व्यापारी संघ खवासा की बैठक शुक्रवार को गोपाल मंदिर पर रखी गई। जिसमें पर्याप्त सावधानियां रखने के साथ ही समय-समय पर सरकार के प्रदात निर्णयो का पालन आम जनता से करने की अपील व्यापारी संघ खवासा ने आम जनता से की है। साथ ही सर्वानुमती से निर्णय लेते हुए शनिवार को लगने वाला हाट बाजार, 21 मार्च से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आगामी निर्णय तक हाट बाजार नही लगेगा का निर्णय लिया गया। जो व्यापारी खवासा हाट बाजार में आते हैं उनसे अपील की गई है वह आगामी निर्णय तक हाट बाजार में नहीं आवे। साथ ही प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू की अपील कर अक्षरश: पालन किया जाएगा इसके लिए खवासा के सभी व्यापारी मेडिकल को छोड़ पूर्णत: बंद रहेगा का निर्णय लिया गया। साथ ही व्यापारी संघ ने संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाने के लिए जितेंद्र सेन के सौजन्य से खवासा व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर जाकर मास्क वितरण किए गए एवं हाथ न मिलाकर नमस्ते करने , दिन में अधिक से अधिक बार हाथ धोने एवं दुकान पर आने वाले सभी ग्रामीण जनों को भी समझाइश देने की बात कही। बैठक में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय भटेवरा के साथ ही सरपंच रमेश बारिया, जितेंद्र वागरेचा, जीवनलाल चोपड़ा, शुभम चाणोदिया, जितेंद्र सेन, गोपाल चौहान, संदीप पाटीदार, मनीष चौहान, सम्राट चोपड़ा, दौलत चौहान, रिंकू कोठारी ,जयेश पाटीदार विनोद चौहान, अतुल जैन,
सचिन चोपड़ा, नितिन मेलावत, सतीश पाटीदार ,बलराम बैरागी, राघवेंद्र चुण्डावत आदि समस्त व्यापारी उपस्थित थे।

 

)