पम्पावती नदी पर 1.6 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

- Advertisement -

झाबुआ लाइव केलिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
विकास के द्वार सड़कों के निर्माण से ही खुलते है और मैं पारा से लेकर पेटलावद तक जहां भी किसानों और ग्रामीणों के हित की बात होगी वो मार्ग व पुलिये बनाकर ही रहूंगी। मैं और मेरी सरकार विकास की गंगा बहाने लगे है। आप सभी इसमें स्नान कर विकास का इतिहास रचे। अटलजी ने इस देश के किसानो और ग्रामीणो के दर्द को समझा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसा महत्वाकांक्षी मिशन अपने हाथ में लिया। इसी का परिणाम है कि आज मप्र सहित पूरे देश के गांवों में सड़के नजर आ रही है। उक्त बात विधायक निर्मला भूरिया ने लोक निर्माण विभाग सेतु ब्रांच द्वारा कॉलेज (पेटलावद) से लेकर दुल्लाखेडी मार्ग पर पंपावती पर बनने वाले 1.6 करोड़ की लागत के पुल का भूमिपूजन करते हुए कही। भूरिया ने आगे बताया कि जब मैं यहां पर स्टापडेम का भूमिपूजन करने आई थी तब ग्रामीणो ने मुझसे उक्त ब्रिज की मांग की थी। तब बनना संभव नही हुआ, लेकिन आज मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के मन में किसानो और ग्रामीणो के लिए जो सम्मान है उसी का परिणाम ये पुल निर्माण है। इस पुल पर न तो यातायात है न ही कोई और सुविधा है परंतु सिर्फ और सिर्फ किसानो की मांग पर उक्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ब्रीज एसडीओ एसके अग्रवाल ने बताया कि यू ंतो इस पुल के निर्माण हेतु 8 माह की समयसीमा निर्धारित की गई है। पर हमने इसे वर्षा पूर्व यातायात हेतु प्रारंभ करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होनें यह भी बताया कि बाढ़ के प्रभाव को देखते हुए रिंगवाल की लंबाई बढ़ाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय से स्वीकृति हेतु निवेदन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिर्वी समाज के वरिष्ठ रामलाल परमार ने की। विशेष अतिथि के रूप में नपं अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी, जपं अध्यक्ष मथुरीबाई निनामा, पूर्व प्राचार्य डीपी परमार मंचासीन थे। थे। कार्यक्रम में विधि की प्रक्रिया पंडित अजय चतुर्वेदी ने की। संचालन किसान नेता जगदीष सेंचा ने किया। आभार मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़ ने माना।