तीन दिवसीय आयोजन मे भक्तिमय हुआ अंचल

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोट॔ ॥ IMG-20150515-WA0254IMG-20150515-WA0255

 

इस्कॉन मंदिर उज्जैन द्वारा स्व. भूपेंद्रकुमार मूथा की स्मृति में तीन दिवसीय ग्रीष्कालीन भक्ति योग शिवर का आयोजन पेटलावद रोड स्थित सिद्धार्थ गार्डन में किया गया। जिसमें तीन दिनों तक प्रतिदिन धार्मिक-भजन किर्तन, नृत्य-संगीत, नाटक, खेलकूद, आध्यतमिक प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई। साथ ही प्रासादी का वितरण भी प्रतिदिन किया गया व प्रतिदिन रात 8 से 9.30 तक भजन संध्या का अयोजन किया

आयोजन में उज्जैन से आए अनिरूद्ध प्रभु ने बताया कि ‘हरे कृष्णा-हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे, हरे राम- हरे राम, राम-राम हरे-हरे मंत्र के जाप से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। जो मनुष्य किसी से अहंकार नहीं करता वह दयालू होता है। जो अपनेआप को स्वामी नहीं मानता वह मिथ्या अहंकार से मुक्त है। वर्तमान मानव समाज में ईष्या, द्वेष, अहंकार, लोभ, असतंुष्टि, निर्दयता, मानसिक अशांति आदि अवगुण, प्रबल रूप से देखे जा रहे है। इन सब से मुक्ति का एक ही रास्ता हैं कि प्रभु में ध्यान लगाया जाए।

आयोजन के अंतिम दिन गरीमामय माहौल में शिविर में आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप श्रीपाद् अनिरूद्ध प्रभु, श्रीपाद् आदित्य प्रभु, डॉ. सुशील प्रभु, केशव प्रभु,विवशवान प्रभु, हितेश प्रभु, कृष्ण्दास प्रभु, विशाल प्रभु, अमन प्रभु, ओमप्रकाश भट्ट, भरत उपलाना, विवेक मेहता, पप्पु परमार आदि का सहयोग रहा।

 

 

01-बामनिया में बच्चों को पुरस्कार वितरण करते अतिथि

02- बामनिया में सिद्धार्थ गार्डन में कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे ।