चंद्रशेखर आजाद नगर
दिनेश पिता कालिया निवासी संदा थाना भाबरा अपने गांव संदा से आजाद नगर भाबरा तरफ जा रहा था कि करीब 7 बजे दाहोद भाबरा रोड़ पर सेजावाड़ा तलाव के पास एक अज्ञात डीजे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दिनेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । आजाद नगर पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को अस्पताल पहुचाया।
