सोशल डिस्टेंस का पालन न करने की भूल भारी न पड़ जाए जिलेवासियों को

- Advertisement -

चंद्रशेखर आजाद नगर आरीफ हुसैन,

चंद्रशेखर आजाद नगर में जैसे ही आज सुबह बाजार खुला वैसे ही भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी जिधर देखो उधर बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए ही दुकानदार भी मोटी कमाई करने के चक्कर में अपनी-अपनी दुकानों पर भीड़ जमा कर रहे हैं।जिससे यह अंदेशा बना हुआ है कि कहीं एक भूल आपकी जान ना ले ले देश में चल रही कोविड-19 एक घातक बीमारी है। इस कोरोना वायरस की बीमारी से कई परिवारो ने अपने कही सदस्यों को खो दिया है। फिर भी आजाद नगर में दुकानदार भी बिना मास्क लगाए समान वितरण कर रहे है। वह साथ ही बिना मास्क लगाए घूमने वालों की संख्या का एक हुजूम देखने को मिल रहा है। कोविड-19 के चलते अगर दुकानदार ही अपनी स्वयं की सुरक्षा ना कर पाएगा तो वह खुद ही बड़ी घटना को अंजाम देगा अगर आजाद नगर के दुकानदार ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करावा कर सामान विक्रय करें तो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली जनता भी काफी सतर्क रहेगी परंतु आजाद नगर में ऐसा ना कर मोटी कमाई करने के चक्कर में सोशल लिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं प्रशासन को इस और ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है वरना किसी दिन यह लापरवाही महंगी पड़ सकती है।