सर्व ब्राह्मण समाज ने कोरोना योद्धा-पुलिस-स्वास्थ कर्मियों का किया सम्मान

May

 जितेंद्र वाणी@नानपुर

कोरोना-19की इस महामारी से इस समय हर देश,हर राज्य औऱ प्रत्येक व्यक्ति जूझ रहा है,लेकिन ऐसे में पुलिस और स्वास्थ कर्मी आमजन के लिए अपनी औऱ अपने परिवारों की चिंता छोड़ ड्यूटी निभा रहे है,जो वास्तव में सम्मान,प्रशंसा के काबिल है।आज सर्व ब्राह्मण समाज के सभी विप्र बंधुओ ने पूरे पुलिस विभाग औऱ स्वास्थ्य विभाग का स्वागत फूलों से किया औऱ उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया।समाज के अध्यक्ष-पं. कैलाशचन्द्र शर्मा औऱ समाज के संरक्षक-पं.ओम प्रकाश नागर ने थाना प्रभारी- मोहन  डावर औऱ डॉक्टर साहब-सीएस चौहान,डॉक्टर बबिता नंदुरकर,डॉक्टर- आर.एस.मंडलोई को फूलमाल पहना कर औऱ प्रशंसा पत्र दिया औऱ समाज के अन्य बंधुओ-पं.रजनीकांत शर्मा,पं.ओमप्रकाश शर्मा,पं.कमलेश नागर, पं.अखिलेश  शर्मा, पं.अंतिम त्रिवेदी, पं.सुभाष शर्मा, पं.इंद्रप्रकाश शर्मा, पं.मनोज रावल, पं.आशीष जौशी, पं.दिलीप शर्मा, पं.कमलेश शर्मा आदि ने दोनों विभागों के पूरे स्टॉप का फूलों से स्वागत किया औऱ उन्हें बहुत-बहुत शुभकामना, धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम का संचालन-पं.कमलेश नागर दुवारा किया गया एवम प्रशंसा-पत्र का वाचन पं. ओम प्रकाश  शर्मा ने किया।पं.अंतिम त्रिवेदी ने कहा कि आज के इस संकट के समय हर इंसान अपने को सुरक्षित रखना चाहता है पर ऐसे समय इन दोनों विभागों के प्रत्येक कर्मचारी ने पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन कर आज नानपुर को पूरी तरह से इस बीमारी से बचाया औऱ सुरक्षित रखा, इसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद। इस सम्मान औऱ स्वागत कार्य मे पत्रकार परिवार से-प्रदीप क्षीरसागर,कन्हैया राय, राजेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।पुलिस विभाग औऱ स्वास्थ विभाग ने भी सर्व ब्राह्मण समाज का आभार माना।