मोहर्रम-गणेशउत्शव आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

- Advertisement -

आरीफ हुसैन ,चन्द्र शेखर आज़ाद नगर

पुलिस थाना आजाद नगर प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजीव पांडे की मौजूदगी में बैठक ली गई बैठक में थाना प्रभारी कैलाश बारिया,ऊनि.आर एस मकवाना,ऊनि.जे आर वसुनिया,आर दिलीप चौहान मौजूद थे एसडीएम संजीव पांडे ने आगामी त्योहारों के बारे में नगरवासियो को समझाइस दी की मोहर्रम औऱ गणेश उत्शव 1ओर 2 तारिक से त्योहार शुरू हो रहे है आप लोग शांति पूर्ण ओर अच्छे से त्योहार मनाए ओर गणेशजी की मूर्ति प्लास्टर ऑफ पेरिश केमिकल से बनी होती है आप लोग मिट्टी की मूर्ति ज्यादा से ज्यादा लाए। गणेश पंडाल को रोड़ पर न लगाए ताकि वाहन आवागमन में बांधित न हो गणेश पांडाल में कम से कम 2-4 लोग रात्रि में रहे और आरती के समय से लेकर साउंड (डीजे) को रात्रि के 10 से 11 बजे तक ही बजाए। ताकि बच्चो की पढ़ाई पर असर न पड़े बच्चो के त्रैमाशिक के एग्जाम चल रहे है भड़काऊ ओर विवादित गाने या नारे ना लगाए। दोनो समाज के लोग त्योहार को शांति पूर्ण ओर अच्छे से मनाए थाना प्रभारी कैलास बारिया ने मोहर्रम ओर गणेश उत्शव 1 ओर 2 तारिक से त्योहार शुरू होने वाले है। आप लोग एक दूसरे का ओर शासन प्रशासन का सहयोग करे भड़काऊ नारे व गाने न बजाए जिससे किसी के भी धर्म की आस्था को ठेस पहुँचे। एक दूसरे के सहयोग से आपसी भाईचारे ओर अच्छे से अपना त्योहार मनाए। बैठक में उपस्थित नारायण अरोड़ा, अजय जायसवाल, जामा मस्जिद सदर साबिर पठान, हुसैनी मस्जिद सदर फिरोज खान, मुशीर शेख, अब्दुल्ला खान, इशाक मकरानी, शारू, मनीष शुक्ला, मोंटी डावर, राकेश नलवाया, नरेंद्र परमार, भूपेंद्र चौहान, दिलीप भूरिया, कपिल शोनी, आरीफ हाजी, आदिल शेख,  अरबाज खान उपस्थित थे

)