मतदान जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर शांतनु निगम बसों में यात्रियों को समझा रहे है मतदान का महत्व

- Advertisement -

विशाल वाणी@चन्द्र शेखर आजाद नगर

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन के साथ अब युवा भी आगे आ रहे है। मतदान के अंतिम दिनों में बस स्टेंड पर युवाओं ने लोगो को मतदान का महत्व समझाते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। बस स्टैंड पर मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया बसों में चढ़ कर युवाओं ने ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाया। मतदान जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर शांतनु निगम ने मतदाताओं से 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की तथा एक मत का महत्व बताते हुए लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर बिना लालच, भय मुक्त एवं निर्भीक होकर राष्ट्रहित में मतदान करने को कहा साथ ही साथ ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी। इस अभियान में दीपांशु त्रिपाठी,रोहन सोनी आदि का विशेष सहयोग रहा उन्होंने बताया कि वे मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया।

 

)