एसडीएम के नेतृत्व में निकला मशाल जुलूस, शहरवासियों ने ली शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ के निर्देशानुसार गुरुवार शाम को रोटरी क्लब अपना एवं नगर परिषद के द्वारा एवं अनुविभागीय अधिकारी एमएल मालवीय के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के लिए मशाल जुलूस निकाला गया। लोकसभा चुनाव के महापर्व को लेकर नगर कि जनता काफी उत्साहित मशाल जुलूस सैकडों लोगो ने भाग लिया एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए नारे लगाए तथा हर मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया। मशाल जुलूस दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर साईं चौराहा, आजाद चौक, भंडारी चौराहा होते हुए पुन: दशहरा मैदान पर पहुंचा, यहां पर अनुविभागीय अधिकारी मालवीय ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु नगर की जनता को शपथ दिलवाई यहां पर नगर परिषद द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया हुआ था। नगर के गणमान्य ने मतदान हेतु फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी एमएल मालवीय, तहसीलदार राजेश सोर्ते, जनपद सीईओ वीरेंद्रसिंह रावत, नगर पालिका अधिकारी प्रमोद तोषनीवाल, बीइओ बीएन शर्मा, रोटरी क्लब के संस्थापक भरत मिस्त्री, अध्यक्ष महेश प्रजापति, मांगीलाल नायक, राजेश भंडारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
)