भ्रमण करने आजाद कुटिया पहुंची बालिकाएं, पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 योजना के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा आज़ाद नगर, कट्ठीवाड़ा, सोंडवा अलीराजपुर, जोबट, से बालिकाओं को भ्रमण किया जा रहा। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव 2 मई से प्रारंभ हो गया है  जो कि 11 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के तहत अलग – अलग तारीखों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इन कार्यक्रमों में आंगनवाड़ी, पंचायत, सेक्टर स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं। इस लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का उद्देश्य बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा, मनोरंजन, मार्गदर्शन, संवाद एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए जन जागरूकता लाना है।

आज आज़ाद नगर भाबरा में पूर्व विधायक सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर ने एसडीएम किरण आंजना व महिला बाल विकास अधिकारी मुकेश भूरिया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के साथ आज़ाद स्मृति मंदिर आज़ाद कुटिया का बेटियों को भ्रमण करवा कर इस योजना को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। साथ ही बेटियों को गिफ्ट एवं चॉकलेट वितरण कर पुष्प मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया।  इस उपलक्ष्य में एसडीएम किरण आंजना नायब तहसीलदार व परियोजना अधिकारीगण एवं भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष, धर्मेन्द्र जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष, सुरेशचंद्र माहेश्वरी, कुमावत व अन्य उपस्थित रहे ।