माता शबरी और निषादराज गुह्य पर आधारित भव्य लीलाओं की प्रस्तुति होगी

May

चंद्रशेखर आजाद नगर। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा श्रीराम कथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरित्रों पर आधारित दो विशिष्ट लीलाओं का भक्तिमयी माता शबरी और निषादराज गुह्य पर आधारित भव्य लीलाओं की प्रस्तुति-12 व 13 मई को रात्रि-7:30 से नगर के टाउन हाल में कीर्ति प्रमाणिक व विशालसिंह कुशवाह उज्जैन के निर्देशन में किया जा रहा हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार एवं जिला कलेक्टर राघवेंद्रसिंह तोमर व सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग जानकी यादव के निर्देश पर उक्त आयोजन नगर में 12 व 13  मई को नगर के टाउन हाल में आयोजित किया जा रहा हैं। आयोजन के नोडल अधिकारी के रूप में एसडीएम किरण आंजना के मार्गदर्शन में दो दिवसीय आयोजन संपन्न होगा| आयोजन को लेकर तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर, जनपद सीईओ रविंद्र गुप्ता, नगर पंचायत सीएमओ इकबाल मनिहार, बीईओ विनोद कुमार कोरी, बीआरसी राजेंद्र बैरागी को आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक जिम्मेदारियां दी गई हैं। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व चंद्रशेखर आजाद नगर एसडीएम किरण आंजना ने उक्त आयोजन में नगर व क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं आम नागरिकगण से अपना अमूल्य समय निकालकर अधिक से अधिक संख्या में उक्त आयोजन में आने की अपील की है।