भारत माता की जय, आधी रोटी खाएंगे देश को बचाएंगे, जो हम से टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा जैसे गगनचुम्बी नारों से गालियां गूंज उठा अंचल

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, आजाद नगर
71गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बरझर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरझर से स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति नारों के साथ ग्राम में प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में प्रज्ञा प्ले स्कूल, शिवम पब्लिक स्कूल, बालक छात्रावास, कन्या स्कूल के छात्रों ने सम्मिलित होकर प्रभात फेरी मे हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारत माता की जय, आधी रोटी खाएंगे देश को बचाएंगे, जो हम से टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा जैसे गगनचुम्बी नारों से गालियां गूंज उठी। प्रभात फेरी पत्रकार भवन पहुंची जहा पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश राठौर ने झंडा फहराया। ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच सेजल बारिया, पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया ने सलामी देकर झंडा फहराया गया। समारोह का मुख्य आयोजन बरझर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां पर प्रभारी प्राचार्य बाबू भाबर ने झंडा फहराया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा पत्रकार इरशाद खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जहां पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीत भाषण की प्रस्तुति देकर सभी मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूल छात्र छात्राओं ने डीजे पर आदिवासी डान्स की प्रस्तुति देकर खूब इनाम बटोरे। समारोह उपस्थित गणमान्य नागरिक हाजी हनीफ चाचा, महेश साहू ,डायालाल पंचाल, महेन्द्र पंचाल, कान्ति लाल प्रजापत, शंकर राठौर, गोरधन राठोर, शिक्षक रामसिंह राठोर, गोहील सर, नानीया सोलंकी, बाबु भाबर, साबिर खान व गण मान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सलीम खान ने किया।

)