बेटी हिंदुस्तान की नृत्य ने भर दिया देशभक्ति का उत्साह बालक प्राथमिक स्कूल में मना 71वा गणतंत्र दिवस,क्षेष्ठ पत्रकारिता के लिए पत्रकारो का हुवा सम्मान

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

बालक प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 71 वा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया । इससे पहले ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच सुखराम मेडा द्वारा झंडावंदन किया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रभात फेरी बैंड बाजों के साथ निकाली गई जो गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई बालक प्राथमिक विद्यालय परिसर पहुंची । जहा समारोह का आयोजन हुवा समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के डी मंडलोई मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच पूर्व मंडी अध्यक्ष ठा डूंगरसिंह राठौर कार्यक्रम विशेष अतिथि पारसमल कोटिया भाजपा नेता अनिल मुथा,पूर्व सरपंच लाल सिंहचौधरी रिटायर्ड फौजी भारत सिंह सिसोदिया स्कूल प्राचार्य एम एल मालवी ने की सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेडा,उपसरपंच महेंद्र प्रताप सिंह राठौर ग्राम पंचायत के पंचों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया । समारोह में आकर्षण का केंद्र भारत माता बनी हुई छात्रा व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वेशभूषा में बने हुए छात्र रहे कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई उसके बाद छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों व राष्ट्र भाषण की आश्चर्यचकित प्रस्तुतिया दी। नन्ही बालिका तनीषा पाटीदार ने बेटी हिंदुस्तान की गीत पर एक जोशीला नृत्य प्रस्तुत किया। बालिका ने सभी का मन मोह लिया बालिका को स्नेह स्वरूप गणमान्य नागरिकों ने नगद पुरुस्कार भी दिए । प्रस्तुतियों के बाद कार्यक्रम को डॉ केडी मंडलोई ने संबोधीत करते हुवे कहा कि मुझे आज भी यह प्रांगण सपनों में आता है क्योंकि मैंने रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 28 वर्ष तक चिकित्सा सेवा चिकित्सक के माध्यम से दी मुझे इस प्रांगण में मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के तौर पर अनगिनत बार आमंत्रण दिए गए और मेरा सम्मान किया गया थे उन्होंने ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि उन्होंने मुझे जो स्नेह दिया वो कभी भूल नही पाएंगे उन्होंने कहा उन्हें चिकित्सा कार्य करते हुवे रायपुरिया से काफी प्यार मिला जनता ने उन्हें काफी सहयोग किया वो 31 जनवरी को सेवनिर्वत हो रहे है गत दिनों उनकी पत्नी का देहांत हुवा था उन्होंने अपनी पत्नी की स्मृति में दसवीं 12 वीं 10 वी था 8 वी की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान के लिए 1100 रुपये द्वितीय के लिए 750 तथा तृतीय स्थान के लिए 500 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की कार्यक्रम दौरान उनका ग्राम पंचायत ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जिसके बाद वो भावुक हो गए । कार्यक्रम को संबोधीत करते हुवे फौजी भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि मैंने यह लक्ष्य रखा है कि रायपुरिया क्षेत्र से वो 10 छात्रों को फौजी में ज्वाइन करवाएंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करवाने के लिए वो फौजी बनने के लिए फ्री में ट्रेनिंग भी देंगे। कार्यक्रम को संबोधीत करते हुवे सरपंच सुखराम मेडा ने कहा कि वो ग्राम के विकास के लिए हमेशा तैयार रहते हैं उन्होंने उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्य का विवरण प्रस्तुत किया । ग्राम में बनी सड़के और रायपुरिया की पेयजल ओर बिजली व्यबस्था रावण दहन नवरात्रि उत्सव आयोजन शापींग कॉम्प्लेक्स निर्माण से उनकी आमजन में गहरी पकड़ है सुखराम मेड़ा के संबोधन पर जोरदार तालिया भी बजी । उन्होंने आगामी योजना के बारे में बताते हुवे कहा कि अब तीन नवीन घाट बनाने,शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर प्लांट सार्वजनिक कुवे के पास नालियां तथा नवीन कांप्लेक्स का भी निर्माण करना है उन्होंने ग्राम वासियों से उन्हें पुनः सहयोग देने की अपील की ताकि ग्राम विकास को गति मिल सके कार्यक्रम को संबोधीत करते हुवे ठा डूंगरसिंह राठौर ने कहा कि रायपुरिया के जागरूक सरपंच की वजह से अतिक्रमण मुहिम के दौरान रायपुरियावासीयो का कोई नुकसान नही हुवा उन्होंने आगामी योजना बनाकर गुमटीधारको को पक्के पट्टे देकर उन्हें अतिक्रमण की समस्या से मुक्ति दिलाने की बात कही है।

विकास में कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने वाले पत्रकारो का सम्मान

ग्राम पंचायत रायपुरिया द्वारा रायपुरिया पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों का सम्मान शाल श्रीफल तथा श्रेष्ठ पत्रिकारिता का प्रमाण पत्र अध्यक्ष डॉ केडी मंडलोई के हाथों से देकर करवाया सरपंच ने कहा कि रायपुरिया ग्राम के पत्रकारों ने गांव के विकास में अहम भूमिका निभाई है उन्होंने अपने समाचारों के माध्यम से गांव की समस्या सरकार और अधिकारियों तक पहुचाई है पत्रकारो की कलम की बदौलत आज रायपुरिया में विकास हो पाया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेंद्र शुक्ला ने किया आभार उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठौर ने माना ।