प्राथमिक शिक्षकों के लिए आधारभूत विषय प्रशिक्षण शुरू हुआ

- Advertisement -

चंद्रशेखर आजाद नगर। प्राथमिक शिक्षण की पहली तथा दूसरी कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आधारभूत विषयों के तहत हिन्दी व गणित विषय के शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण नगर के उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या शाला में प्रारंभ हुआ।

प्रशिक्षण सत्र चार चरणों में 18 मई से 9 जून-2022 तक चलेगा। जिसमें 243 शिक्षकों तथा  जनपद शिक्षा केंद्र के जनशिक्षकों भी यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक माधौसिंह डावर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई। अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार कोरी एवं बीआरसी राजेन्द्र बैरागी द्वारा किया गया। इस अवसर  उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह जनशिक्षक एवं प्रशिक्षण प्राप्‍त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।