पेंशनर संघ का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, आज़ाद नगर 


चंद्रशेखर आजाद नगर तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोहर लाल गौड़ के नेतृत्व में द्वितीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन मंडी ग्राउंड चंद्रशेखर आजाद नगर में किया गया। सम्मेलन में जिले से मुख्य अतिथि के रूप में जोबट पेंशनर संघ के अध्यक्ष भगवानदास झा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहरलाल गौड़ द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरकेएस चौहान व सेवानिवृत खंडशिक्षाधिकारी जयसिंह भाबर उपस्थित रहे। सम्मेलन में तहसील पेंशनर संघ चंद्रशेखर आजाद नगर के पेंशनर सदस्य बाबूलाल जैन, पंचमसिंह बैंस, रामसिंह पाल के द्वारा पेंशनरों की समस्या रखी गई। पेंशनरों की समस्याओं पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवानदास झा एवं आरकेएस चौहान द्वारा मौके पर समस्या के निराकरण हेतु सुझाव दिए गए। आरकेएस चौहान ने पेंशनर सदस्यों को बैंक खाते में नामीनेशन व ज्वाईंट खाता रखने की समझाईश देते हुए पेंशनरों को शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर आगामी बैठक की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवानदास झा ने विश्वास दिलाया कि पेंशनरों की समस्याओं के हल हेतू हम सभी हमेशा निरंतर प्रयासरत रहेंगे। सम्मेलन में चंद्रशेखर आजाद नगर पेंशनर संघ के द्वारा किए गए कार्य प्रयासों की सभी सदस्य द्वारा सराहना की गई। सम्मेलन के अंत में पेंशनर संघ सदस्यों द्वारा दिवंगत पेंशनर साथी गजानंद गुप्ता,हंसुखलाल सोनी, गिरधारीलाल सोनी,ललित परमार के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।
सम्मेलन में तहसील पेंशनर संघ की ओर से तहसील उपाध्यक्ष नगर सिंह जमरा,सचिव प्रकाशनारायण नागर, सह सचिव गंभीर सिंह अलावा, संगठन सचिव कांजीभाई नलवाया, परामर्शदाता भोलासिंह परिहार,मन्नालाल राठौड़ भल सिंह चौहान, गुलसिंह हठीला, लालू नलवाया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्रकाश नारायण नागर ने माना।