नपं अध्यक्ष निर्मला डावर ने कोविड 19 वेक्सिनेशन सहायता केंद्र पर किए निःशुल्क मास्क वितरित

- Advertisement -

कोविड 19 वेक्सिनेशन सहायता केंद्र का शुभारंभ सांसद गुमानसिंह डामोर के द्वारा 20 मार्च को किया गया था।

आरीफ हुसैन@ चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

मास्क वितरित करतीं नप अध्यक्ष निर्मला डावर

भारतीय जनता पार्टी मण्डल आजाद नगर में कोविड 19 वेक्सिनेशन सहायता केंद्र का शुभारंभ सांसद गुमानसिंह डामोर के द्वारा 20 मार्च को किया गया था। जिला आलीराजपुर द्वारा भाजपा संगठन के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला, लोकप्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला डावर, जिला महामंत्री अजय जायसवाल के कुशल निर्देशन में मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला के नेतृत्व में मण्डल महामंत्री हुजैफा असद, उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी,धर्मेंद्र जायसवाल सहित भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिजीत (मोंटी) डावर के सहयोग से और 2021 के प्रथम भगोरिया पर्व के अवसर पर इस केंद्र के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 1500 से अधिक मास्क का वितरण करते हुए कोविड 19 की लड़ाई में जनजागरण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार ” मेरा मास्क मेरी सुरक्षा ” विषय को आम जन तक पहुंचाते हुए कोविड वेक्सिनेशन के लिए भी माइक लगाकर स्थानीय भाषा मे समझाईश देते हुए जनजागरण किया। मास्क वितरण व जनजागरण के इस आयोजन में धर्मेंद्र जायसवाल,अजय जायसवाल व हुजैफा असद का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला पूर्व विधायक माधौसिंह डावर व नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला डावर ने देवतुल्य सभी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए भगोरिया पर्व के बावजूद समय निकालकर जनजागरण के इस कार्य मे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।