जिले के प्रभारी जैन ने जनशिक्षकों/खण्ड अकादमिक समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, आजादनगर
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद शिक्षा केन्द्र में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से डॉ. दामोदर जैन ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त अकादमिक समन्वयको को बताया की स्कूलों के शिक्षकों से सीधा संबंध होना,कक्षा शिक्षण को ऊर्जावान बनाना,शाला समय पर जाना,समय की कीमत को समझना,समय पर जानकारी देना,दुसरो को सुधारने से पहले स्वयं को सुधारना बहुत जरूरी,अपने कामो का मेजमेन्ट करना,अपने दैनिक जानकारी व्यक्तिगत रखना। गिजु भाई की कहानियों के बारे में कहा-कि कहानियां बच्चों को आगे बढ़ाने और निडर बनाने का कार्य करता है। शिक्षकों को बच्चों के साथ मित्र वात सम्बन्ध होना चाहिए। स्व:मूल्यांकन, शाला सिद्धि ,टीचर हेंड बुक,वर्क बुक, ट्रेकर, 5 वी 8 वी बोर्ड परीक्षा पेपर, अभ्यास पेपर,मॉडल पेपर आदि के सम्बंध में चर्चा की गई है। उसके बाद गोल्ड मेडल प्राप्त माध्यमिक विद्यालय छोटा भावटा में शाला का अवलोकन किया गया है। और विद्यालय को लेकर खुशी जाहिर की गई है। उमंग जीवन कौशल प्रशिक्षण से भोपाल से पधारे भाटिया मेडम,डाईट से हेमंत वाघेला,सिसोदिया सर,सिसोदिया मेडम , मोरी सर, ऐ.पी.सी.विकास बम्बोरकर,बृजेश (बबली) परिहार एवं जनपद शिक्षा केन्द्र आजाद नगर के समस्त स्टॉफ,खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर आदि उपस्थित रहे।

)