अम्बे माता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव संपन्न

- Advertisement -

आम्बुआ। आम्बुआ की प्रसिद्ध टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर तथा शंकर मंदिर प्रांगण में स्थित अम्बे माता मंदिर में अन्नकूट मनाए जाने के समाचार है।

टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर के पुजारी आत्माराम भूरिया ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आंवला नवमी के उपलक्ष में माताजी को छप्पन भोग की प्रसादी के साथ ही मौसमी मिश्री सब्जियों के प्रसाद का भोग लगाया जा कर महाआरती पश्चात भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। इसी तरह शंकर मंदिर प्रांगण में स्थित अम्बे माता मंदिर पर राठौड़ समाज के दीपक रमेश राठौड़ की ओर से अन्नकूट का आयोजन किया गया तथा प्रसादी वितरित की गई तथा समाज जनों को सामूहिक भोज भी कराया गया अम्बे माता मंदिर टेकरी पर कार्यक्रम में आम्बुआ, अलीराजपुर, जोबट, आजाद नगर, नानपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र बोरझाड़, सेवड़, मोटाउमर, आगौनी, इटारा, हरदासपुर, टेमाची से अनेक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम माता भक्तों के सहयोग से संपन्न किया गया।